उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगी ये 5 सड़कें, साथ ही चौड़ीकरण होने से 30 गावों को मिलेगा फायदा
UP News : उत्तर प्रदेश में यातायात सुविधा को सुचारू रूप से बनाने के लिए राजमार्गों और सड़कों का चौड़ीकरण करवाया जा रहा है। इन मार्गों के बन जाने के बाद करीब 30 गांव के लोगों को सीधा फायदा पहुंचाने वाला है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस जिले की पांच मुख्य सड़कों का निर्माण करवाने वाला है।
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सड़कों के मामलों में देश भर में अग्रिम राज्य बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग हापुड जिले की पांच मुख्य सड़कों निर्माण कार्य करवाने वाला हैं। इन 5 मुख्य सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करके प्रशासन को भेज दी गई है। इन सड़कों के निर्माण कार्य में लगभग 100 करोड रुपए की लागत आने वाली है। इन सड़कों की लंबाई 52 किलोमीटर होगी।
निर्माण और चौड़ीकरण
उत्तर प्रदेश के हापुड़ विधानसभा इलाके के चार और धौलाना विधानसभा क्षेत्र की एक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। जिले की प्रमुख सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण वित्तीय साल 2024- 25 में करवाया जाएगा। हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़के इसमें शामिल है।
धौलाना विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़क पिलखुवा से ढोलना मार्ग का निर्मान होगा। कुल मिलाकर 52 किलोमीटर इन सड़कों की लंबाई होगी। इन सड़कों की चौड़ाई को भी बढ़ाया जाएगा। इन सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़कर अब 5.50 मी कर दी जाएगी. इन पांच सड़कों में से एक सड़कों तो 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा इन्हें सड़कों को बनवाने में करीब 100 करोड रुपए की लागत आने वाली है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रस्ताव बनवाकर प्रशासन को भेज दिया गया है। प्रदेश में बारिश के मौसम खत्म होने के बाद इनका निर्माण कार्य चालू करवा दिया जाएगा।
इन सड़कों का होगा निर्माण
1 - श्यामपुर मलकपुर सड़क - इस सड़क की लंबाई 12 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण में लगभग 25 करोड रुपए की लागत राशि आएगी।
2 - बाबूगढ़ से बीबीनगर सड़क वाया कनिया - इस सड़क की लंबाई 10 किलोमीटर होगी और इसे बनवाने में लगभग 20 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
3 - हापुड़ से भटैल सड़क - इस सड़क की लंबाई 10.5 किलोमीटर होगी और इसे बनवाने में लगभग 20 करोड रुपए का खर्च आएगा
4 - बछलौता नहर पटरी सड़क - इस सड़क की लंबाई 5:30 किलोमीटर होगी लगभग 10 करोड रुपए इसे बनवाने में खर्च होगा
5 - पिलखुवा से धौलाना सड़क इस सड़क की लंबाई 9 किलोमीटर होगी और इसे बनवाने में करीब 25 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। यह सड़क इस इलाके की मुख्य सड़क है।
ये सभी पांच सड़कें हापुड़ की प्रमुख सड़कों से मिलती हैं। इन सड़कों का प्रयोग मुख्य रूप से आसपास के लोगों द्वारा किया जाता है। इससे लगभग 30 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इनका प्रस्ताव बनाया जा रहा है और फिर शासन को भेजा जा रहा है।