home page

मात्र 50,000 में घूम सकते हैं ये 5 देश, अब नहीं पड़ेगी लंबी छुट्टी की जरूरत

विदेश यात्रा की बात आती है तो हमें लगता है कि जेब पर भारी पड़ने वाला है. पर आज जिन ट्रिप्स के बारे में हम बता रहे हैं वो आप केवल 50 हजार पर हेड के बजट में की जा सकती हैं. यानी ज्यादा पैसे खर्च किए बिना आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एक अच्छी ट्रिप कर सकते हैं.
 | 
You can visit these 5 countries in just Rs 50,000, now there will be no need for a long holiday

Saral Kisan : छुट्टियों की लिस्ट आते ही नौकरीपेशा लोग कैलेंडर में लॉन्ग वीकेंड ढूँढने लगते हैं. पर लॉन्ग वीकेंड न हो तो भी अपने वीकऑफ के साथ दो छुट्टियां मिलाकर एक स्वीट एंड शॉर्ट इंटरनैशनल ट्रिप प्लान कर सकते है.  आने वाले दिनों में कुछ लॉन्ग वीकेंड्स पड़ने वाले हैं जिनमें आप एक दिन की छुट्टी मिलाकर विदेश यात्रा का अपना सपना पूरा किया जा सकता हैं.

जब भी विदेश यात्रा की बात आती है तो हमें लगता है कि जेब पर भारी पड़ने वाला है. पर आज जिन ट्रिप्स के बारे में हम बता रहे हैं वो आप केवल 50 हजार पर हेड के बजट में की जा सकती हैं. यानी ज्यादा पैसे खर्च किए बिना आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एक अच्छी ट्रिप कर सकते हैं.

Thiland: थाईलैंड अपनी नाइट लाइफ के लिए फेमस है. दिल्ली से बैंकॉक की रिटर्न फ्लाइट आपको करीब 25 हजार रुपये में मिल जाएगी. यहां बजट होटल्स की कीमतें 3500-4000 रुपये से शुरू होती हैं. अगर बड़े ग्रुप में जाते हैं तो आप होटल की जगह विला भी ले सकते हैं, ये होटल की तुलना में सस्ता पड़ेगा.

Srilanka: अगर आपको इतिहास और नैचुरल ब्यूटी का कॉम्बिनेशन देखना है तो श्रीलंका आपकी चॉइस हो सकती है. दिल्ली से 19-20 हजार में आपको कोलंबो की राउंड ट्रिप फ्लाइट मिल जाएगी. वहीं, चेन्नई से 14 हजार में भी राउंड ट्रिप आसानी से मिल सकती है. कोलंबो में आप 5000 पर नाइट के हिसाब से होटल रूम बुक कर सकते हैं.

8-लेन एलिवेटेड रोड़ करेगा दिल्ली का Traffic कंट्रोल, खास विशेषताएं

Singapore: वैसे तो सिंगापुर दूसरे देशों से आकर वहां काम करने वालों के लिए दुनिया का पांचवा सबसे महंगा शहर है. परंतु टूरिस्ट्स यहां बजट फ्रेंडली ट्रिप कर सकते हैं.दिल्ली और मुंबई दोनों ही शहरों से सिंगापुर की रिटर्न फ्लाइट लगभग 23.6 हजार में बुक कर सकते है. हालांकि, यहां अकोमोडेशन काफी महंगा है, होटल्स की कीमतें 8 हजार रुपये पर नाइट से शुरू होती है. 50 हजार के बजट में सिंगापुर में तीन दिन की ट्रिप की जा सकती है.

Maldives: नीले समुद्र के बीच कॉटेजेस और कॉटेजेस के साथ बने स्विमिंग पूल्स जो जबरदस्त बीच एक्सपीरियंस देते हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स का यह पसंदीदा डेस्टिनेशन है. दिल्ली से माले की रिटर्न फ्लाइट 25 से 30 हजार तक में बुक की जा सकती है. वहीं मुंबई से 21 रिटर्न फ्लाइट्स 21 हजार से शुरू होती है. इसके साथ ही मालदीव्स में बजट होटल्स 4 से 5 हजार पर नाइट के रेट्स पर मिल जाते हैं. खाना मिलाकर 50 हजार में चार दिन की मालदीव्स ट्रिप हो सकती है.

Bali: अगर आप पांच दिन का समय निकाल पाएं तो बाली में आपको खूबसूरत समुद्र तट और मंदिर दर्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इंडोनेशिया के डेनपसर एयरपोर्ट के लिए दिल्ली से रिटर्न फ्लाइट की कीमतें 22 हजार से शुरू होती हैं. बाली में बजट होटल्स आपको 4500 रुपये पर नाइट के हिसाब से मिल जाएंगी. खाना, घूमना मिलाकर आप 50 हजार में अच्छी ट्रिप की जा सकती हैं.

ये पढ़ें : Wine Beer : इस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब, लिस्ट में चेक करें स्टेट

Latest News

Featured

You May Like