home page

Delhi NCR में हवा पानी से चलेगी ये 15 बसें, 4 सिलेंडर से लैस होंगी ये बस

Green Hydrogen Bus : सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि अब जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में हवा पानी से दौड़ने वाली 15 बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इन बसों के आ जाने से प्रदुषण भी कम होगा।

 | 
These 15 buses will run on air and water in Delhi NCR, these buses will be equipped with 4 cylinders

Saral Kisan : डीजल , इलेक्ट्रिक के बाद अब देश में हाइड्रोजन से चलने वाली बस लॉन्च हो गई है। आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया है।

दिल्ली एनसीआर में दौड़ेंगी 15 और बसें

​प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर में जल्द ही 15 और फ्यूल सेल बसें चलाई जाएगीं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि हाइड्रोजन आने वाले समय का फ्यूल माना जा रहा है।

पानी से बनता है ईंधन

सामान्य बसों की तरह दिखने वाली ये बस हवा पानी से चलती हैं। दरअसल इस बस का ईंधन पानी से बनता है। पहले पानी को इलेक्ट्रोफाइड करते हैं। फिर ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को अलग करते हैं। उसके बाद हाइड्रोजन को 350 बार पर स्टोर किया जाता है। उससे ये बस चलती है।

चार सिलेंडर से लैस है बस

हाइडोजन से चलने वाली ये बसें चार सिलेंडरों से लैस है। जिसमें 30 किलोग्राम हाइड्रोजन आती हैं। जो काफी लंबी दूरी तय करने में मदद करेंगी।

​एक बार में 300 किलोमीटर चलेंगी​

हाइड्रोजन से चलने वाली इन बसों की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये एक बार में करीब 300 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इन बसों में 2.5-3 किमी/ लीटर डीजल बसों की तुलना में 12 किमी/ किलोग्राम हाइड्रोजन लगेंगी।

ब्लू और ग्रीन कलर में रमी दिखी बस

बस को ब्लू और ग्रीन कलर का रखा गया है। इसके साथ ही बस के ऊपर की तरफ Indian Oil का लोगो लगा हुआ है। इसके साथ ही Pioneering Green Hydrogen Mobilty लिखा हुआ है। बस देखने में काफी अच्छी लग रही है।

​कैसे कम होगा प्रदूषण​

रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का इस्तेमाल करके बनाए गए ग्रीन हाइड्रोजन में कम कार्बन होता है। जिससे प्रदूषण में भारी कमी आएगी। बता दें कि बैटरी वाहनों की तुलना में फ्यूल सेल वाहनों में लंबी दूरी तय करने में कम ईंधन की जरूरत होती है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनने वाली इस नई रेल लाइन का रास्ता साफ, 500 गावों की जमीन से गुजरेगी पटरी

Latest News

Featured

You May Like