गर्मी की हो जाएगी छुट्टी, इन कूलर के आगे AC भी हो जाती है फेल
Best Air Cooler Brands : चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ शानदार ब्रांड के एयर कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं। जॉब परफॉर्मेंस और हवा के मामले में टॉप रेटिंग पर आते हैं। इन कूलर को आप इनवर्टर पर भी चला सकते हैं। इन कूलर में आपको व्हील्स मिलेंगे, जिससे आप इन्हे आसानी से इधर उधर ले जा सकते है।
Home Cooler : इन कूलर में आपको फोरवे एयर डिफ्लेक्शन मिलता है जिससे हवा आपके कमरे में कोने-कोने तक पहुंचेगी। कलर में आपको तारीफ स्पीड की सेटिंग मिलती है, जिसे आप टेंपरेचर के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें दिए जाने वाले हाइड एंड सिटी हनीकॉन्ब पैड आपके कमरे की हवा को शुद्ध रखते हैं। इसके साथ-साथ आपको इसमें आइस चेंबर में मिलता है, जिससे आपका कमरा तुरंत ठंडा हो जाएगा। चलिए जानते हैं टॉप ब्रांड के कूलर की फीचर्स और कीमत...
Crompton Ozone 88 litre
क्रॉम्पटन कंपनी का यह एयर कूलर आपको थर्मोप्लास्टिक बॉडी के साथ मिलता है। एयर कूलर 4 वे एयर डिफ्लेक्शन फीचर के साथ आता है। जिससे आपका कमरा कोने-कोने तक ठंडा होगा। इस कलर में आपको हाई डेंसिटी हनीकॉम को मिलते हैं। एयर कूलर में आपको आइस चैंबर मिलता है। एवर्लास्ट पंप भी मिलता है जिससे आप कूलर आसानी से साफ कर सकते हैं। अमेजॉन पर यह है कूलर आपको 11289 रुपए में मिल जाएगा।
Bajaj 90 litre desert cooler
बजाज का एयर कूलर पंप के साथ आता है, जिसमें हाई इंसुलेशन होता है। इसमें आपको तारीफ हनीकॉम्ब पैड दिए जाते हैं। पावरफुल मोटर के साथ आने वाला यह कूलर 90 फीट तक हवा फेंकता है। इसमें आइस चेंबर के साथ साथ 90 लीटर की क्षमता वाला पानी का टैंक दिया जाता है। अमेजन पर यह कूलर आपको 11,499 रुपए में मिल जायेगा।
Symphony Jumbo
95 लीटर की वॉटर कैपेसिटी के साथ आने वाला ही है, कूलर आपको गर्मी के दिनों में आरामदायक ठंडक देगा। यह कलर बहुत ही कमजोर करता है, जिससे आप आरामदायक नींद ले सकते हैं। बिजली का कट लगने पर यह कूलर इनवर्टर पर आराम से चल सकता है। स्कॉलर में आपको ऑटो स्विंग टेक्नोलॉजी मिलती है। जिससे आपके कमरे के कोने-कोने तक हवा पहुंचेगी। बजाज का यह कूलर आपको 11499 में मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर : इस लेख में दिए गए सभी प्रोडक्ट रेटिंग के आधार पर अमेजॉन से लिए गए हैं। सर्विस फॉर सेल संबंधी किसी भी विवाद के लिए सरल किसान जिम्मेवार नही है।