home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले में 8 दिन होगी बिजली कटौती, बिजली उपभोक्ताओं को होगी बड़ी परेशानी

बिजली विभाग ने उत्तर प्रदेश के एक जिले को 8 दिन बिजली गुल करने के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. बताया जा रहा है कि विभाग इन जर्जर तारों को बदलने का काम कर रहा है. खबर में अधिक जानकारी मिलेगी।


 

 | 
There will be power cut for 8 days in this district of Uttar Pradesh, electricity consumers will face big problems.

Power Cut: उत्तर प्रदेश की जनता इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से जूझ रही है। अब संभल में लगातार आठ दिन बिजली कटौती होगी। ऐसा हाईटेंशन लाइन के जर्जर तार को बदलते हुए होगा। पुराना तार बदल दिया जाएगा, इससे आठ दिनों तक बिजली नहीं मिलेगी। घरों में कई घंटे काम करने से अंधेरा छाया रहेगा।

ये भी पढ़ें - Property Possession : यदि अब जमीन पर किया कब्जा तो होगी 10 साल की सजा

शनिवार से बिजली विभाग से डिवीजन क्षेत्र में रुस्तमपुर न्यावली उपकेंद्र की ओर जाने वाली हाईटेंशन लाइन के जर्जर तार को बदलने का काम शुरू होगा। 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दिन में पांच घंटे की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान कर्मचारी लाइन बदलेंगे।

संभल डिवीजन में ग्रामीण क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर न्यावली में आपूर्ति के लिए उपकेंद्र स्थित है, जिसकी क्षमता 10 एमवीए है। इस उपकेंद्र को मुख्य 132 केवीए उपकेंद्र से जा रही 33 केवीए क्षमता वाली लाइन के तार काफी पुराने व जर्जर हो चुके हैं, जिस कारण उपकेंद्र को सुचारू आपूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी बिजली सुचारू (electricity supply to consumers also) नहीं मिल पाती थी।

ये भी पढ़ें - Wireless Bijli : अब घर-घर में बिना तारों के आएगी बिजली, खोज ली गई यह तकनीक

तार को बदलने का किया जाएगा काम

उपखंड अधिकारी ग्रामीण द्वितीय सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रुस्तमपुर न्यावली उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवीए लाइन के तार काफी पुराने व जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में आपूर्ति में व्यवधान के साथ ही हादसों का भी डर बना रहता था। ऐसे में अब विभाग की ओर से इन जर्जर तार को बदलने का काम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन तार को बदलने का कार्य शनिवार से शुरू किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like