उत्तर प्रदेश की इस महिला के बिल जमा करवाते ही लखनऊ तक मच गया हड़कंप, अधिकारियों के उड़े होश
Saral Kisan : गोरखपुर के ग्रामीण वितरण खण्ड द्वितीय के नौसढ उपखंड में एक घटना हुई, जो गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा दी। दरअसल, एक उपभोक्ता का एक अरब से अधिक का बिल बिजली निगम के ऑपरेटर की लापरवाही और सिस्टम की कमियों के कारण जमा हो गया है। यह लापरवाही हिसाब में मिलान करते समय पकड़ी गई, जिससे गोरखपुर वितरण खंड में आग लग गई। उस बिल को सुधारने के लिए देर रात तक बहस हुई।
यह है पूरा मामला
दरअसल, छोहाड़ी देवी अचानक से एक अरबपति बन गई। मिली जानकारी के अनुसार, नौसढ स्थित ग्रामीण वितरण उपखंड के काउंटर पर उनका बेटा अपने घरेलू कनेक्शन संख्या 1975876000 का बिजली बिल भेजा। वह एक अरब 97 करोड़ रुपए की जमा रसीद लेकर घर चला गया और बिल का बकाया ₹4950 जमा किया। लखनऊ में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को इस जमा राशि की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी मांगी।
कहां से हुई चूक
संबंधित अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो पता चला कि ऑपरेटर ने रकम लेकर जमा कर दी थी। बिल भुगतान की रकम लिखने की बजाय, ऑपरेटर ने उपभोक्ता की 10 डिजिट की कनेक्शन आईडी को संबंधित कॉलम में कॉपी करके पेस्ट कर दिया। अब भुगतान डन होने पर हड़कंप मच गया कि किसी ने एक अरब 97 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। लखनऊ स्थित शक्ति भवन के डेटा सेंटर के दिशा-निर्देश पर एक्सएन आईडी से भुगतान कैंसिल किया गया।
सामने आई ये जानकारी
गोरखपुर वितरण के मुख्य अभियंता आशु कालिया ने इस मामले में कहा कि, "त्रुटिवश हमारे कैशियर ने अमाउंट की जगह उसका अकाउंट नंबर डाल दिया, जोकि दस अंक का होता है। यह असुविधा टंकण त्रुटि से हुई। यह एक आदमी की भूल थी। जो तुरंत गिरफ्तार किया गया था और रसीद को सुधार किया गया था।
ये पढ़ें : Roti : गरमा गरम रोटी खाने से क्या होता है, आपको जरूर पता होनी चाहिए ये बात