home page

देश का ऐसा रेल्वे स्टेशन जहां से पैदल जा सकते है विदेश, बस करनी होगी यह शर्त पूरी!

Indian Railway:यह भारतीय रेलवे के बारे में एक मजेदार जानकारी है. वैसे तो इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान तो कभी नहीं हुआ है लेकिन दो ऐसे स्टेशन हैं जो देश के एकदम आखिरी छोर पर मौजूद हैं.
 | 
There is such a railway station in the country from where one can go abroad on foot, this condition has to be fulfilled by bus!

Border Area: क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन हो सकता है जहां से आप ट्रेन से उतरकर सीधे दूसरे देश में पहुंच सकते हैं? यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो आइए इसकी जानकारी प्राप्त करें। यहां से विदेश जाने के नियमों को भी जान लेते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के अंतिम छोर वाले रेलवे स्टेशन के रूप में एक रेलवे स्टेशन बिहार के अररिया जिले में स्थित है, और दूसरा पश्चिम बंगाल में पाया जाता है। अररिया के जोगबनी स्टेशन को देश का अंतिम रेलवे स्टेशन इसलिए जाना जाता है क्योंकि यहां से ट्रेन से उतरकर आप पैदल ही नेपाल जा सकते हैं।

पश्चिम बंगाल का सिंहाबाद स्टेशन भी देश का अंतिम स्टेशन माना जाता है। दक्षिण भारत में जहां से देश की समुद्री सीमा शुरू होती है, वहां के एक स्टेशन को भी देश का अंतिम स्टेशन कहा जाता है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर इलाके में स्थित सिंहाबाद स्टेशन भारत का अंतिम सीमांत स्टेशन है।

यह बांग्लादेश की सीमा के नजदीक है। अंग्रेजों के शासन के दौरान बनाया गया यह स्टेशन लंबे समय तक वीरान रहा। आज भी इसकी तस्वीर बहुत ज्यादा नहीं बदली है।

सिंहाबाद रेलवे स्टेशन बांग्लादेश के इतना नजदीक है कि लोग कुछ किलोमीटर दूर तक पैदल जा सकते हैं। इस रेलवे स्टेशन का अधिकतम उपयोग मालगाड़ियों के संचालन के लिए किया जाता है।

  ये जरूर पढ़ें : सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर शुरू किया पशुपालन, आज कर रहें लाखों में कमाई

Latest News

Featured

You May Like