home page

14 देशों को जोड़ने वाला दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, 500 किमी. रोज चलेंगे तो सफऱ पूरा करने में लगेंगे 60 दिन

सबसे लंबा हाईवे होने की वजह से इसका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है. दुनिया के सबसे लंबे हाईवे पर खूबसूरती के साथ-साथ खतरनाक बाधाओं को भी पर करना पड़ता है.
 | 
14 देशों को जोड़ने वाला दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, 500 किमी. रोज चलेंगे तो सफऱ पूरा करने में लगेंगे 60 दिन

Longest Highway of the world : हमारे भारत देश में नेशनल हाईवे 44 देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है. जो कश्मीर के श्रीनगर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक 4112 किलोमीटर लंबा है. परंतु विश्व में इससे भी लंबा एक हाईवे है जो 14 देश से होकर गुजरता है. सबसे लंबा हाईवे होने की वजह से इसका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है. दुनिया के सबसे लंबे हाईवे पर खूबसूरती के साथ-साथ खतरनाक बाधाओं को भी पर करना पड़ता है.

दुनिया में सबसे लंबा हाईवे पैन-अमेरिकन हाईवे है. इस हाइवे के जरिए अमेरिका से दक्षिण अमेरिका और अर्जेंटीना तक की यात्रा की जा सकती है. यह विश्व का सबसे लंबा रोड नेटवर्क है. जो 14 देशों को आपस में जोड़ता है. 48000 किलोमीटर की लंबाई होने के कारण इस हाइवे के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज है. 1923 में इस हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और आज तक इसका एक हिस्सा बनाना बाकी है.

14 देशों को करता है कनेक्ट

 पैन-अमेरिकन हाईवे के जरिए 14 देश में यात्रा की जा सकती है. इस हाइवे के जरिए इन 14 देश में व्यापार और पर्यटन के लिए यह मार्ग महत्वपूर्ण है. अमेरिका, पेरू, पनामा, निकारगुआ, मेक्सिको, होडूरस, गुआटेमाला अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलंबिया, चिल्ली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना जैसे 14 देश को आपस में यह हाईवे जोड़ता है. इस हाइवे को बनाने के लिए 1889 में प्रस्तावित किया गया था. दुनिया का सबसे लंबा हाईवे अमेरिका के प्रूडो खाड़ी से शुरू होकर अर्जेंटीना के बंदरगाह शहर उशूआइया तक जाता है.

धरती के कई रूप दिखेंगे

इस हाइवे पर सफर करने के दौरान आपको धरती के कई रूप देखने को मिलेंगे. इस सफर में आपको घने जंगल बर्फीले इलाके और रेगिस्तान बंजर इलाकों से होकर गुजरना पड़ेगा. इस हाइवे के जरिए अगर 400 से 500 किलोमीटर का सफर रोजाना किया जाए तो आपको पूरा सफर करने के लिए कम से कम 60 दिनों से ज्यादा का वक्त लग जाएगा. इतने सालों बाद भी अब तक इस हाईवे का 110 किलोमीटर हिस्सा अधूरा है जिसका निर्माण कार्य पूरा किया जाना मुश्किल काम है यह पनामा और कोलंबिया के बीच पड़ने वाला डेरीयन गैप है जहां पर यह अभी तक बनना बचा हुआ है.

Latest News

Featured

You May Like