home page

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत 3 शहरों से गावों में रोडवेज बसों का बढ़ेगा दायरा, 9 नए रूट तय

UP Roadways : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, प्रयागराज तथा प्रतापगढ़ के ग्रामीण इलाकों में रोडवेज ने अपनी बसों का दायरा बढ़ाने का प्लान बनाया है। रोडवेज विभाग ने तकरीबन 9 रूट क्या किए हैं। कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के दिए हुए निर्देश का पालन किया जा रहा है।

 | 
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत 3 शहरों से गावों में रोडवेज बसों का बढ़ेगा दायरा, 9 नए रूट तय

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश में रोडवेज परिवहन विभाग अपने सेवा को  लगातार बढ़ा रहा है। यूपी रोडवेज विभाग यात्रियों को अनेक को सुविधा प्रदान कर रहा है। प्रयागराज, मिर्जापुर तथा प्रतापगढ़ के ग्रामीण इलाकों में प्रदेश रोडवेज विभाग ने अपने बसों का दायरा बढ़ाने की योजना तैयार की है। प्रयागराज के तीन जिलों में कुल नो रुटो पर बस सेवा शुरू कि जाएगी। 15 अगस्त से इन रुटो पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

बीते दिनों पहले परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शहर से ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रोडवेज अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सलाह एक प्रीत का रूट चिन्हित किए हैं, जहां बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे पहले 8 अन्य ग्रामीण इलाकों में बस सेवा शुरू कर दी जा चुकी है। इसमें प्रतापगढ़, परियावा, लालगंज, किठावर, लालगंज-किठावर, प्रयागराज-चिल्ला-पाहुआ, लालपुर-शंकरगढ़, प्रयागराज जंघई वाया फूलपुर उग्रसेनपुर, मोतिहा-जगतपुर, प्रयागराज-बादशाहपुर, प्रयागराज पिपरी वाया हडिया, प्रयागराज-मंझनपुर, मडूकी-देवरा-धता और मंझनपुर-भरवारी-करारी इत्यादि शामिल है।

प्रयागराज में जो और नए रूट पर बस सेवा शुरू होने के बाद, प्रयागराज रीजन, प्रयागराज प्रतापगढ़ और कौशांबी के 10 अन्य नए नए रूटों पर बस चलाने का विचार किया जा रहा है। नवरात्र से 10 दिन पहले रूट क्या कर दिया जाएंगे। प्रयागराज के  इलाका प्रबंधन एमके त्रिवेदी ने बताया कि प्रयागराज के जो नए ग्रामीण रूटों पर जल्द ही बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कुछ अन्य नए रूटों पर सेवा के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है

यहां पर चलेगी रोडवेज बस

प्रयागराज-शृंग्वेरपुर वाया भगौतीपुर
प्रयागराज-मऊआइमा वाया फाफामऊ, कलंदरपुर
प्रयागराज-नेवादा वाया हथिगहा, होलागढ़
मिर्जापुर-बेलाही वाया कलवारी
मिर्जापुर-हलिया मतवार-कुसियरा
प्रयागराज-छिवकी-कर्मा-कौंधियारा
प्रतापगढ़-सरायभूपति-पर्वतपुर-सराय आनादेव
प्रयागराज-बंदो-सिरसा-मोनाई-दीघिया
प्रयागराज-मेजा रोड-मेजा तहसील-मांडा खास

Latest News

Featured

You May Like