home page

उत्तर प्रदेश वालों को अब बनवानी होगी ये आईडी, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

UP News - हाल ही में योगी सरकार की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि अब यूपी वालों को ये आईडी बनवानी होगी। साथ ही ये भी कहा यह भी कहा जा रहा है कि फैमिली आईडी की ई-पासबुक में परिवार को मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण संबंधित विभाग द्वारा दर्ज किया जाए...
 | 
People of Uttar Pradesh will now have to make this ID, otherwise they will not get the benefits of government schemes.

UP News : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी के बारे में आम जनमानस को जागरूक करते हुए इसे बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

यह भी कहा है कि फैमिली आईडी की ई-पासबुक में परिवार को मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण संबंधित विभाग द्वारा दर्ज किया जाए। इससे प्रदेश के हर परिवार के स्वावलंबन और सशक्तिकरण का अभियान पूरा किया जा सकेगा।

पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ

मुख्य सचिव फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति की बुधवार को समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनने से रोजगार से वंचित परिवारों का चिह्नांकन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने तथा पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।

फैमिली आईडी जारी करने से पहले परिवार के बारे में सभी जानकारियों को विधिवत प्रमाणित किया जाए। फैमिली आईडी को डिजिलॉकर से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी बची हुई अवशेष लाभार्थीपरक योजनाओं को परिवार आईडी से जोड़ा जाए। केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का भी डाटाबेस प्राप्त कर उन्हें फैमिली आईडी से जोड़ा जाए।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 4 शहरों में एयरपोर्ट की तरह बनेंगे बसपोर्ट, एक पर 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Latest News

Featured

You May Like