home page

दिल्ली-NCR की रातें 11:00 बजे बाद होती है जवान, बेहद खास हैं यहाँ के नजारे

रात के जीवन को एंजॉय करने वालों के लिए गुरूग्राम एक अच्छा स्थान है। गुरुग्राम में कई स्थान देर रात तक खुले रहते हैं। रात के एक बजे तक इन स्थानों पर अपने दोस्तों या प्रेमिका के साथ समय बिता सकते हैं। नीचे खबर में इन स्थानों के बारे में जानें..

 | 
The nights of Delhi-NCR become younger after 11:00 pm, the views here are very special.

Saral Kisan - गुरुग्राम एक अच्छा स्थान है अगर आप दोस्तों के साथ रात बिताना चाहते हैं। यहां पर्यटक अपने दोस्तों या प्रेमिका के साथ रात में 12 बजे से 1 बजे तक नाइट पार्टी या टेस्टी फूड्स का आनंद ले सकते हैं। दोस्तों के साथ नाइटलाइफ को एंजॉय करने का प्लान है तो इसके लिए गुरुग्राम एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है.

द बाइकर्स चैरिटेबल 

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित इस कैफे को स्पोर्ट्स बार भी कहते हैं। ये सुबह से दो बजे तक खुले रहते हैं। यहां आप भोजन और दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं।

हार्ड एंड रॉक कैफे, गुरुग्राम

लाइव म्यूजिक पर डांस और टेस्टी फूड्स के लिए रेस्तरां ढूंढ रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. रॉक एंड रोल थीम वाले इस पब का म्यूजिक थिरकने पर मजबूर कर देता है. दिल्ली से आप कार के जरिए साइबर हब जाकर इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां दो लोगों का चार्ज कम से कम 2500 रुपये है.

फील अलाइव, गुरुग्राम

गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मौजूद इस रेस्तरां का साउंड सिस्टम काफी मॉर्डन है और यहां लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाती है. इसकी टाइमिंग सुबह 11.45 से रात के 1 बजे तक है और चार्ज दो लोगों का करीब 1200 रुपये है.

एजेंट जैक्स बिडींग बार, गुड़गांव

ये बार भी गुड़गांव के सेक्टर 29 में मौजूद है और इसकी सर्विस का तरीका काफी अलग है. ये एक ऐप के जरिए वर्क करता है जिसे एजेंट जैक पुकारा जाता है. दिन के 12 बजे से रात के 12 बजे तक आप यहां एंजॉय करने के लिए जा सकते हैं.

ये पढ़ें : अगर जिंदगी में अपना ली यह पांच आदतें, तो कोई नहीं रोक सकेगा आपको कामयाब होने से

Latest News

Featured

You May Like