UP के इस शहर में हुई अबतक की सबसे महंगी जमीन रजिस्ट्री, इतने अरब हुई पेमेंट
उत्तर प्रदेश की मुसाफिरखाना तहसील, अमेठी में अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री है। रजिस्ट्री कराने वाली कंपनी आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड (Aditya Birla Nuvo Ltd.) ने ई-पैसे से 20.22 करोड़ से अधिक का रजिस्ट्री शुल्क और 1.41 अरब से अधिक का स्टांप राज्य सरकार के खजाने में जमा कर दिया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
The Chopal - ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी, ने 1,332.86 बीघा (833.04 एकड़) भूमि को अपने ही ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड से खरीद लिया। यूपीएसआईडीसी (UP State Industrial Development Carporation) ने लीजों में बदलाव किया।
ये भी पढ़ें - Wireless Bijli : अब घर-घर में बिना तारों के आएगी बिजली, खोज ली गई यह तकनीक
ई-पेमेंट के जरिए दी गयी राशि
ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने लीज परिवर्तन के लिए 1 अरब 41 करोड़ 59 लाख 51 हजार 408 रुपये (1,41,59,51,408 रुपये) का स्टांप शुल्क और 20 करोड़ 22 लाख 78 हजार 940 रुपये (2,20,78,940 रुपये) का रजिस्ट्री शुल्क वसूला। कम्पनी ने रजिस्ट्री विभाग को ई-स्टांपिंग और रजिस्ट्री शुल्क की पूरी रकम ई-पैसे से दी। दस्तावेजों को रजिस्ट्री होने के बाद उप निबंधक भानुप्रताप सिंह ने कंपनी के मुख्य प्रशासक सुरेश चंद्र को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को चीरता हुआ निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे, 111 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण
आपको बता दें कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने लीज परिवर्तन के लिए इस साल के प्रारंभ में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की कोर्ट में अधियाचन कर स्टांप निर्धारण कराने का अनुरोध किया था. एडीएम ने 13 जुलाई को लीज परिवर्तन के लिए एक अरब 84 करोड़ 39 लाख 14 हजार 710 रुपये का स्टांप व इसके सापेक्ष रजिस्ट्री शुल्क चुकाने का अधिनिर्णय सुनाया था. इस निर्णय के क्रम में कंपनी अब तक चार रजिस्ट्री में 1 अरब 76 करोड़ 48 लाख 15 हजार 460 रुपये का स्टांप शुल्क व 27 करोड़ 15 लाख 77 हजार 420 रुपये का रजिस्ट्री शुल्क चुका चुकी है.