home page

UP के इस जिले में 232 एकड़ जमीन पर बनेगा सबसे बड़ा सोलर प्लांट, 1200 करोड़ का बड़ा प्लान

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनियों में से एक फोर्थ पार्टनर एनर्जी झांसी में 250 एकड़ जमीन पर सोलर पार्क की स्थापना करने जा रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से जमीन लीज पर लेने की कसरत शुरू कर दी गई है। कंपनी यहां 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
 | 
The largest solar plant will be built on 232 acres of land in this district of UP, a big plan of Rs 1200 crore.

UP News : बुंदेलखंड का वातावरण सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एकदम अनुकूल है। यही वजह है कि यहां सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से निवेश हो रहा है। टेस्को लिमिटेड, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी संयुक्त रूप से यहां प्रदेश का सबसे बड़ा 600 मेगवाट का अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क बना रहीं हैं।

अब हैदराबाद की कंपनी फोर्थ पार्टनर एनर्जी यहां 250 एकड़ जमीन पर सोलर पार्क स्थापित करने जा रही है। कंपनी ने यहां बबीना क्षेत्र में 232 एकड़ जमीन लीज पर ले भी ली है। बाकी 18 एकड़ जमीन लेने की कसरत भी तेजी से जारी है। कंपनी लोगों से उनकी जमीन 30 साल की लीज पर ले रही है। लोगों को उनकी जमीन का 25 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ की दर से किराया दिया जाएगा। कंपनी यहां 220 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी। सोलर पार्क की स्थापना पर कंपनी 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की दिसंबर 2023 तक सोलर पार्क की स्थापना का काम पूरा करने की तैयारी है।

लॉरेंको डिफेंस के लाइसेंस को हरी झंडी

लॉरेंको डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में अपनी यूनिट लगाने जा रही है। कंपनी द्वारा यहां उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) से 20 एकड़ जमीन ली जा चुकी है। अब कंपनी ने यूनिट लगाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। उद्योग विभाग की ओर से लाइसेंस देने की संस्तुति कर दी गई है।

450 लोगों को रोजगार

बता दें कि लॉरेंको डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड यहां सेना के लिए 12.7 एमएम कैलिवर के लांचर, 12.7 एमएम के गोले, एनटी पर्सनल और एनटी व्हीकल माइन, मल्टी बैरल रॉकेट, मल्टी शॉट ग्रेनेड लांचर व मोर्टार बनाएगी। कंपनी की टेक्नोलॉजी पार्टनर यूएसए की एक कंपनी है। इकाई की स्थापना होने के बाद कंपनी यहां सीधे तौर पर 450 लोगों को रोजगार देगी।

बुंदेलखंड का वातावरण सोलर एनर्जी उत्पादन की दृष्टि से बेहद अनुकूल है। यही वजह है कि यहां इस क्षेत्र में निवेश हो रहा है। फोर्थ पार्टनर एनर्जी 250 एकड़ में अपना सोलर पार्क स्थापित करने जा रही है। जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कंपनी यहां 1200 करोड़ का निवेश करने जा रही है। यह सोलर पार्क यहां सीधे तौर पर एक हजार लोगों को रोजगार देगा।

ये पढ़ें : UP में नोयडा जैसा 1600 करोड़ की लागत से बनेगा यह शहर, 7 गांव की जमीन अधिग्रहण कर बनेगी यह नई सिटी

Latest News

Featured

You May Like