home page

वाराणसी से गोरखपुर का सफर रह जाएगा मात्र 2.3 घंटे, 2000 करोड़ की लागत से बन रही नई रेल लाइन

मिली जानकारी अनुसार बता दें कि साल 2025 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि इस रेलवे रोड पर एक लाइन होने की वजह से वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली गाड़ियों को चार घंटे से
 | 
वाराणसी से गोरखपुर का सफर रह जाएगा मात्र 2.3 घंटे, 2000 करोड़ की लागत से बन रही नई रेल लाइन

Varanasi News : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्रोजेक्ट तेजी से बना रहा है। वही उत्तर प्रदेश के जिलों को जोड़ने वाली कनेक्टिविटी को तेज करने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। आज हम आपको वाराणसी से गोरखपुर आने जाने वाली रेलवे लाइन के बारे में बताने वाले हैं। जिसे डबल करने के लिए 2000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 

मिली जानकारी अनुसार बता दें कि साल 2025 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि इस रेलवे रोड पर एक लाइन होने की वजह से वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली गाड़ियों को चार घंटे से अधिक का समय लग जाता है। लेकिन इस रेल लाइन का दोहरीकरण होने के बाद वाराणसी से गोरखपुर का सफर ढाई से 3 घंटे का रह जाएगा। 

साल 2025 में होगा कार्य पूरा 

डीआरएम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे के दिशा निर्देश अनुसार वाराणसी से गोरखपुर के रोड पर रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। पहले इस रूट पर सिंगल लाइन होने की वजह से ट्रेनों का आवागमन काफी बाधित हो रहा था। 120 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का कार्य पूरा करने में 2000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसे साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 50 किलोमीटर की रेल लाइन को बिछा दिया गया है। वही साल 2025 तक बची हुई 70 किलोमीटर रेल लाइन को बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। 

यात्रियों को मिलेगी राहत 

गोरखपुर से वाराणसी होते हुए यात्री बड़े शहरों के लिए अधिक संख्या में सफर करते हैं। इसी वजह से इस रोड को डबल लाइन किए जाने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। अभी के समय हमें सिंगल लाइन होने की वजह से यात्रियों को निर्धारित समय में देरी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे द्वारा दी गई सौगात यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान कर सकती हैं। फिलहाल साल 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Latest News

Featured

You May Like