home page

MP में रीडिंग का झंझट होगा खत्म, जल्द लगेंगे रिचार्ज वाले बिजली के स्मार्ट मीटर

Electricity Smart Meter :भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आरडीएसएस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अब स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएंगे। इस योजना के तहत सभी लोगों के बिजली मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदल जाएगा।
 | 
MP में रीडिंग का झंझट होगा खत्म, जल्द लगेंगे रिचार्ज वाले बिजली के स्मार्ट मीटर

Electricity Smart Meter : भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आरडीएसएस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अब स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएंगे। इस योजना के तहत सभी लोगों के बिजली मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदल जाएगा। जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उनकी ओर से 41 लाख 35हजार 791 मीटर लगाने की मंजूरी मिली है। 

इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से की जा रही है। इस शहर में कुल 208128 मीटर लगाए जाने हैं। आने वाली 13 अक्टूबर 2024 तक एएमआईपीएस को कम से कम 57102 मीटर लगाने का काम मिला है। इसके साथ ही हर महीने करीबन 54247 स्मार्ट मीटर लगाने होंगे। 13 जून 2026 तक 11,42040 मीटर लगाने का टारगेट रखा गया है।

स्मार्ट मीटर की योजना के पहले फेज में 9,77048 बिजली ग्राहकों को स्मार्ट मीटर का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 9477 बिजली उपकेंद्र और 1,55515 वितरण ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। फेज 1 में इन मुख्य शहरों भोपाल, सीहोर, विदिशा, नर्मदापूरम, ग्वालियर , दतिया, भिण्ड, मुरैना, गुना और शिवपुरी जिलों से शुरू किया जायेगा। 

स्मार्ट मीटर से मिलने वाले लाभ 

अभी दिए जा रहे टैरिफ प्लान के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जा रही है। 

रिचार्ज करने पर 0 से 5% की छूट। घरेलू उपभोक्ताओं को छोड़कर कई सेक्टर में अधिकतम छूट ₹20 तक दी जा रही है। 

आने वाले तीन दिन तक बैलेंस खत्म होने पर बिना बिजली डिस्कनेक्शन के रिचार्ज की सुविधा। 

रोजाना एप के जरिए बैलेंस का पता लगा सकेंगे। 

आने वाले समय में रूफटॉप लगवाने पर नया मीटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Latest News

Featured

You May Like