home page

उत्तर प्रदेश में हाईवे किनारे ढाबों की बदलेगी किस्मत, योगी सरकार करने जा रही ये बड़ा काम

प्रदेश में पर्यटन विभाग की तरफ से इन ढाबों को 25 से 30% तक की सब्सिडी मिलेगी. विश्व स्तर की सुविधा देने के लिए इन ढाबों के साथ बड़ी कंपनियों का अनुबंध करवाया जाएगा.
 | 
उत्तर प्रदेश में हाईवे किनारे ढाबों की बदलेगी किस्मत, योगी सरकार करने जा रही ये बड़ा काम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के किनारे यात्रियों को ढाबों पर विश्वस्तर की सुविधा देने के लिए काम कर रही है. प्रदेश में पर्यटन विभाग की तरफ से इन ढाबों को 25 से 30% तक की सब्सिडी मिलेगी. विश्व स्तर की सुविधा देने के लिए इन ढाबों के साथ बड़ी कंपनियों का अनुबंध करवाया जाएगा. इसी को देखते हुए 1001 ढाबों की लिस्ट तैयार की गई है.

पर्यटन विभाग इन ढाबों पर काम करने वाले कर्मचारियों को ग्राहकों का आदर-सम्मान और सत्कार करने का प्रशिक्षण देगा. जिससे यह ग्राहकों को आकर्षित कर विश्व स्तर की सुविधाओं के साथ खुद की आमदनी बढ़ा सकेंगे. साथ ही बेहतर सुविधाओं के जरिए ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा.

पर्यटकों की तादाद में तेजी

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है. साल 2023 में 48 करोड़ से ज्यादा पर्यटक उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए पहुंचे थे. पर्यटक अधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए उनका हर तरह से सरकार उनको अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है. प्रदेश में स्टेट हाईवे और नेशनल राजमार्गों पर बने हुए ढाबों की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

ढाबों की लिस्ट तैयार

पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्य मार्गों पर इस प्रकार के ढाबों की लिस्ट तैयार की गई है. संबंधित विभाग उनका पंजीकरण कर रहा है. ढाबा संचालकों के साथ मिलकर उनकी सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. यूपी पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत उन्हें कुल खर्च का 25 से 30% सब्सिडी मिलेगी. 

पंजीकृत ढाबों में पर्यटन विभाग द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता और अतिथि सत्कार का प्रशिक्षण भी मिलेगा. ऐसे ढाबा संचालक जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है. वह खुद पर्यटन विभाग uptourismportal.in वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like