home page

उत्तर प्रदेश के इन 2 शहरों के बीच की दूरी अब सिर्फ घंटे में होगी तय, बनेगा तीसरा एक्सप्रेसवे

UP News: उत्तर प्रदेश के ताजनगरी को जल्द तीसरा एक्सप्रेसवे मिलने वाला है. NHAI द्वारा आगरा-ग्वालियर के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. अब आगरा से ग्वालियर की यात्रा मात्र एक घंटे में पूरी होगी.
 | 
The distance between these two cities of Uttar Pradesh will now be covered in just one hour, third expressway will be built

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के प्रयासों से ताजनगरी को तीसरे एक्सप्रेसवे का जल्द ही निर्माण होने जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा आगरा-ग्वालियर के मध्य आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद आगरा से ग्वालियर की यात्रा मात्र एक घंटे में पूरा होगा.

यात्रा में मात्र एक घंटा लगेगा

आगरा से ग्वालियर की दूरी 121 किलोमीटर है. चार लेन की रोड से इस दूरी को तय करने में अभी दो से ढाई घंटे लगते हैं. जिसे देखते हुए आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. छह लेन का एक्सप्रेसवे बनने से यह दूरी 88.40 किमी हो जाएगी. इसे तय करने में एक घंटे से कम का समय लगेगा.

एक्सप्रेसवे आगरा जिले की तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा

यह एक्सप्रेसवे आगरा जिले की तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा. इसके लिए तहसील सदर, फतेहाबाद और खैरागढ़ के 15 गांवों की 117.83 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ग्वालियर खंड ने भूमि अधिग्रहण का नोटिस (तीन-ए) जारी कर दिया है. इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है. यह एक्सप्रेसवे देवरी गांव स्थित इनर रिंग रोड से शुरू होगा और सुसेरा गांव ग्वालियर में जाकर खत्म होगा. जिले में एक्सप्रेसवे की लंबाई 22 किलोमीटर की होगी. इसे ऊंचाई पर बनाया जाएगा. दो से तीन मीटर की दीवार भी बनाई जाएगी. इससे जानवर सीधे एक्सप्रेसवे पर नहीं पहुंच सकेंगे.

एक्सप्रेसवे के निर्माण में होंगे इतने करोड़ खर्च

आपको बता दें कि आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 2497.84 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एक किमी सड़क के निर्माण की लागत 25.80 करोड़ रुपए आएगी. इसका निर्माण कार्य तीन फेज में किया जाएगा. आगरा से धौलपुर तक एक्सप्रेसवे के निर्माण में 972 करोड़ रुपए खर्च होंगे. आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने से वाहन चालकों को फायदा होगा. यमुना एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे-19 व लखनऊ एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन चालक अगर ग्वालियर जाना चाहते हैं तो इनर रिंग रोड के माध्यम से सीधे ग्वालियर जा सकेंगे. इसी तरह से न्यू दक्षिणी बाईपास से आने वाले वाहन एक्सप्रेसवे से होकर गुजर सकेंगे. इससे समय के साथ ही ईंधन की भी बचत होगी.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां 10,500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा नया शहर, मास्टर प्लान-2031 की तैयारी

Latest News

Featured

You May Like