home page

भानुपल्ली से बिलासपुर तक नई रेललाइन के लिए जारी हुई टेंडर, सितंबर तक शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

इस ट्रैक को बनाने के लिए 9 महीने का समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस रेल लाइन के बीच आने वाली टनलों में अत्यधिक उच्च आवृति का कम्युनिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए 54 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
 | 
भानुपल्ली से बिलासपुर तक नई रेललाइन के लिए जारी हुई टेंडर, सितंबर तक शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

Bhanupalli Bilaspur Bari Railway Line : भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। करीबन 30 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए रेल विकास निगम ने 84 करोड़ का टेंडर जारी किया है। सितंबर 2024 तक भानुपल्ली से नयना देवी के पहाड़पुर तक के 24 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रैक को बनाने के लिए 9 महीने का समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस रेल लाइन के बीच आने वाली टनलों में अत्यधिक उच्च आवृति का कम्युनिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए 54 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

सिग्नल और दूध संसार के कार्यों को पूरा करने के लिए रेल विकास निगम ने 54 करोड़ रुपए का पहला टेंडर जारी कर दिया है। रेल लाइन टनलों में मोबाइल का नेटवर्क पहुंचाया जाएगा। किसी भी स्थिति में अगर ट्रेन के लोको पायलट से संपर्क नहीं किया जा सके, तो मोबाइल के जरिए संपर्क साधा सकेगा।

उप मुख्य सिग्नल और दूर संसार इंजीनियर जीवन राम शर्मा ने बताया कि विभाग ने टनलों में लिकीवायर बिछाने का काम शुरू करेगा। जिससे टनल के अंदर का कम्युनिकेशन सिस्टम दुरुस्त बनेगा। इसके साथ-साथ टनल के अंदर वॉकी-टॉकी सेट एमरजैंसी टेलिफोन मेंटेनेंस टेलीफोन भी लगाए जाएंगे। पहाड़पुर तक आने वाले चार स्टेशनों भानुपल्ली, थलू, धाराेट और पहाड़पुर स्टेशन तक ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा किया जाएगा।

देश में बनाए जा रहे अन्य ट्रैकों के आधार पर इस ट्रैक पर भी गलुड जॉइंट की जगह मल्टी क्षेत्र डिजिटल एक्सेल काउंटर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस ट्रैक की ट्रेन स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसके साथ-साथ टनलों में सुरक्षा की दृष्टि से 100 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसी के साथ 70 मीटर की दूरी पर पिए सिस्टम स्पीकर लगेंगे।

रेल विकास विभाग के संयुक्त महाप्रबंधक असफाक हुसैन अंसारी ने बताया कि भानुपल्ली से पहाड़पुर तक ट्रैक बिछाने के लिए 84 करोड़ का टेंडर खोल दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया की अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। बरसात के बाद ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like