home page

Success Story:महिला किसान ने लगाए थे 5 कट्ठे के बीज, आज कर रही है हजारों में कमाई

अब खेती लोगों का सहारा ही नहीं, मुनाफा भी देती है। साथ ही किसानों ने अब सीजनल सब्जी की खेती पर अधिक ध्यान दिया है। इससे कम समय और कम लागत होती है।
 | 
Success Story: Woman farmer had planted 5 Kattha seeds, today she is earning thousands

Saral Kisan : अब खेती लोगों का सहारा ही नहीं, मुनाफा भी देती है। साथ ही किसानों ने अब सीजनल सब्जी की खेती पर अधिक ध्यान दिया है। इससे कम समय और कम लागत होती है। आज खगड़िया की बसंती देवी सिर्फ पांच कट्ठे में कद्दू और बोरा लगाकर दो महीने में चार से पांच हजार रुपये कमाती हैं।

पारंपरिक खेती में किसान एक बार में एक फसल लगाते हैं, लेकिन सब्जी की खेती में दो फसल एक साथ लगाकर अधिक मुनाफा कमाते हैं। ऐसा ही कुछ खगड़िया के तेलौंछ की किसान बसंती देवी ने किया है। वह एक साथ दो सब्जी की फसल लगाकर अधिक पैसा कमा रही है। वह सिर्फ पांच कट्ठे में कद्दू और बोरे की सब्जी लगाकर दो महीने में चालिस से चालीस हजार रुपये कमाई करती है।

बसंती देवी ने बताया कि उन्होंने जेठ के महीने में सेबनी नस्ल का कद्दू और काशी कंचन नस्ल का बोरा लगाया था, जो 40 दिनों में आने लगे। दोनों में लगभग चालीस दिन बाद फलन होने लगा। अपने खेत में डीपी, यूरिया, पोटाश, जिंक, सल्फर और अन्य खादों का उपयोग करती हैं। साथ ही, वे खेत को महीने में एक बार पटवन करती हैं।

बसंती देवी ने कहा कि हर दूसरे दिन वह 200 कद्दू की फसल काटती है। उसके खेत से 150 से 200 कद्दू एक तुड़ाई में टूट जाते हैं, जिसे वह 10 से 25 रुपये प्रति पीस बेचती है। सिर्फ कद्दू की फसल से वे हर महीने 20000 से 25000 रुपये कमाती हैं। वहीं बोरा फसल से पांच हजार रुपये तक कमाई करती हैं।

ये पढ़ें : अगर आप भी खा रहे है धनिया पत्ती खाली पेट, मिलेंगें चमत्कारी फायदे

Latest News

Featured

You May Like