home page

Success Story:कौन हैं IAS सोनिया मीणा, जिनका नाम सुनकर काँपता है माफिया

सोनिया मीणा साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. सोनिया की पहचान एक सुलझे और तेज तर्रार अफसर के रूप में होती है. सोनिया अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.
 | 
Success Story: Who is IAS Sonia Meena, the mafia trembles after hearing her name

IAS SONIA MEENA: सोनिया मीणा साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. सोनिया की पहचान एक सुलझे और तेज तर्रार अफसर के रूप में होती है. सोनिया अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. 10 साल के अपने कार्यकाल में IAS सोनिया ने कई माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. UPSC की परीक्षा में सोनिया की 36वीं रैंक आई थी.

राजस्थान की रहने वाली हैं सोनिया मीणा

2013 बैच की IAS सोनिया मीणा मूलतः राजस्थान की रहने वाली हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सोनिया मीणा को एमपी कैडर मिला था. बता दें कि सोनिया सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम में मोटिवेशनल वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वालों को मोटिवेट करती हैं और अपने सरकारी कार्यों की तस्वीरें और विडियो इंस्टाग्राम में शेयर करती रहती हैं.

इन जिलों में दे चुकी हैं सेवाएं

सोनिया मीणा 2013 से मध्यप्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इसमें बतौर एसडीएम, एडीएम, जिला पंचायत सीईओ और अनूपपुर जिले में कलेक्टर के तौर पर पदस्थ रह चुकी हैं. साल 2017 में छतरपुर जिले के राजनगर में एसडीएम रहते हुए खनन माफिया अर्जुन सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा में आई थीं. जिन जगहों पर सोनिया मीणा की पोस्टिंग होती है वहां खनन, शराब माफिया ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं.

ये पढ़ें : ब्रिटेन के शाही महल से है 4 गुना बड़ा, 500 एकड़ में बने इस महल पर 125 साल पहले हुए इतने लाख खर्च

 

 

Latest News

Featured

You May Like