home page

राजस्थान में बनेगा सोलर उपकरण मैन्युफैक्चरिंग हब, युवाओं को मिलेगा रोजगार का बेहतर अवसर

Rajasthan Solar Power : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ने राजस्थान सोलर भारत से एसोसिएशन सोलर कंपोनेंट एक्सपो का आयोजन किया। इसमें ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार भारत में सोलर सेक्टर को बढ़ावा दे रही है।
 | 
राजस्थान में बनेगा सोलर उपकरण मैन्युफैक्चरिंग हब, युवाओं को मिलेगा रोजगार का बेहतर अवसर

Rajasthan Solar Power : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ने राजस्थान सोलर भारत से एसोसिएशन सोलर कंपोनेंट एक्सपो का आयोजन किया। इसमें ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार भारत में सोलर सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। राजस्थान सोलर ऊर्जा उत्पादन साथ ही सोलर उपकरणों की असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा। सौर उपकरण निर्माण के लिए इकाइयों से जुड़े उद्यमी सुझाव दें, ताकि सुझावों के आधार पर नीति और नियमों में संशोधन की जरूरत हो तो सरकार उन्हें भी प्राथमिकता देगी इस पर विचार करेगी। 

इस दौरान उन्होंने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों और सौर उपकरण निर्माण इकाइयों से जुड़े उद्यमियों से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए।  नागर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सौर घटक निर्माण इकाइयां स्थापित करने से सौर पैनल, सौर केबल, एल्युमीनियम स्ट्रक्चर आदि की विनिर्माण लागत कम होगी तथा युवाओं को इस उभरते क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की जरूरत है। इससे पहले राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल, सीईओ नितिन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने नागर का स्वागत किया।

10 हजार करोड़ के प्रस्ताव

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में विद्युत तंत्र के सुदृढीकरण के लिए आरडीएसएस योजना के माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपये के कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं. जिससे नए 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण तथा फीडर सुधार जैसे कार्यों को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव होगी.

नागर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन में सस्ती बिजली सुलभ कराने के उद्देश्य से कुसुम योजना को गति दे रही है. उन्होंने बताया कि सरकार बनने के कुछ ही माह में इस योजना के तहत फीडर स्तर के सोलराइजेशन के लिए करीब 4468 मेगावाट के कार्यादेश दिए जा चुके हैं. जल्द ही इस योजना में 5 हजार मेगावाट के प्लांट और आने की प्रक्रिया में हैं. इस योजना से जुड़कर किसान अपनी अनुपजाऊ भूमि का उपयोग ऊर्जा उत्पादन में कर पा रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम राजस्थान में पीएम सूर्यघर योजना के तहत 5 लाख घरों में रूफ टॉप सोलर लगाने के काम को भी गति दे रहे हैं.

Latest News

Featured

You May Like