home page

Smart Electricity Meter : 36 लाख का बिल देख उड़ गए होश, एक महीने खर्च होती है 15-20 यूनिट

Bihar Bijli Smart Meter : स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं बिजली उपभोक्ताओं को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को बिल संबंधित कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

 | 
Smart Electricity Meter : 36 लाख का बिल देख उड़ गए होश, एक महीने खर्च होती है 15-20 यूनिट 

Smart electricity meter Bihar : स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज हम मोहनपुर निवासी कामेश्वर शाह के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे 36,00,000 रुपए का बिजली बिल मिला है। यह राशि केवल एक महीने की है। उपभोक्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले उसकी प्रति माह बिजली की खपत 15 से 20 यूनिट होती थी और उसका भुगतान वह समय पर कर रहा था। परंतु स्मार्ट मीटर लगने के बाद जून महीने में कामेश्वर साहब जी को 36,92,731 रुपए का बिल मिला है। 

सरकार द्वारा दी जा रही 23000 रुपए सब्सिडी काटने के बाद उपभोक्ता को 1543731 रुपए जमा करवाने का नोटिस दिया गया। जिसके चलते उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कामेश्वर शाह ने बताया कि उन्होंने मुख्य अभियंता से जांच करने के लिए गुहार लगाई है। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिल में सुधार करवाया जाएगा। 

5 हजार बिजली ग्राहकों को मिली राहत 

मुजफ्फरनगर जिले में बीते 5 वर्षों से स्थाई विच्छेदन की लोग राह देख रहे है। बिजली विभाग के अधिकारी पंकज राजेश ने आदेश दिया कि स्थाई विच्छेदन के लिए आवेदन करने वाले लोगों को जल्द NOC मिलने लगेगी। जिले में करीबन 30000 से अधिक उपभोक्ताओं को 2020 से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थाई विच्छेद नहीं मिलने के कारण उन्हें बार-बार बिजली बिल मिल रहा है। 

Latest News

Featured

You May Like