UP के इस शहर के हाईवे व रिंग रोड से जुड़ी छह सड़कों का होगा चौड़ीकरण, जाम से मिलेगी निजात
काशी में परिवहन सेवा को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए हाईवे व रिंग रोड से जुड़ी छह सड़कों को चौड़ीकरण किया जा रहा है। इन सड़कों का निर्माण जाम को दूर भी करेगा। मोहनसराय से सभी सड़कें दो लेन हैं, साथ ही लहरतारा फोरलेन भी। सड़कें चौड़ी होने से जाम समाप्त हो जाएगा। दिसंबर तक सभी सड़कें पूरी होनी चाहिए।
Saral Kisan - रिंग रोड और हाईवे से जुड़ी छह सड़कों को चौड़ीकरण करके काशी में परिवहन सेवा को और ज्यादा बेहतर भी बनाया जा रहा है। इन सड़कों का निर्माण जाम से मुक्ति मिलेगी। लोगों का वक्त और धन बचेगा। चंदौली-प्रयागराज हाईवे से मोहनसराय से लहरतारा सिक्सलेन, कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड, लहरतारा से कीनाराम आश्रम वाया बीएचयू, पांडेयपुर से रिंग रोड, कचहरी से संदहा और पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
मोहनसराय से लहरतारा फोरलेन व सभी सड़कें दो लेन हैं। सड़कें चौड़ी होने से जाम समाप्त भी हो जाएगा। दिसंबर तक सभी सड़कें पूरी होनी चाहिए।
शहर में बहुत सी सड़कें होंगी चौड़ी -
चौकाघाट से लकड़ी मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर मंदिर होने के कारण पुलिया कम चौड़ी है, इसलिए यहां हमेशा जाम रहता है। यहां लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाया है। काम जल्द शुरू भी होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की नदेसर से मरीमाई मंदिर, लहराबीर, पिपलानी कटरा, मैदागिन, मछोदरी और राजघाट तक फोरलेन को बनाने की योजना भी है।
ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम