home page

Side Effects : सेहत के लिए नुक्सानदायक साबित होती हैं बिना ब्रश चाय पीना, जल्दी हो जाएं सावधान

Tea Side Effects : बैड टी बहुत बुरी आदत होती है। कई लोग चाय के बिना उठना भी नहीं चाहते। इसके अलावा, हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप भी चाय को बिना कुल्ला किए पीते हैं तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है, आइए जानते हैं।

 | 
Side Effects: Drinking tea without a brush proves to be harmful for health, be careful quickly.

Side Effects Of Bed Tea : बेड टी की आदत बहुत ही बेकार होती हैं। सुबह उठते ही कुछ लोग बिस्तर पर बेड टी (सामान्य भाषा में चाय) पीते हैं। 

सेहत को नुकसान -

सुबह सबसे पहले चाय पीने या खाली पेट चाय पीने की आदत के कारण आपको कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं.  कुछ स्टडीज में यह पाया गया है कि खाली पेट चाय पीने से सेहत को नुकसान हो सकता है.

लत से रहें सावधान -

अगर आपको सुबह खाली पेट चाय पीने की लत है तो सावधान हो जाइए. आपको ये लत बीमार कर सकती है.

पेट में जाते हैं बैक्टीरिया -

बिना ब्रश किए ही चाय पीने से मुंह में जमे बैक्टीरिया पेट में चले जाते हैं जिससे शरीर में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ जाती है.

बढ़ सकता है मोटापा -

बेड टी पीने से मोटापा भी बढ़ सकता है. दरअसल चाय में शुगर कंटेंट होता है जो आपका वजन तेजी से बढ़ता है.

एसिडिटी-पाचन संबंधी समस्या -

बेड टी से एसिडिटी-पाचन संबंधी समस्या हो सकती है.  खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड की मात्रा बढ़ती है और खाना पचाने वाले रसों का लेवल गड़बड़ा जाता है.

चक्कर की परेशानी -

बेड टी मेटाबॉलिज्म को बाधित कर सकती है. पेट में ऐंठन और चक्कर की समस्या हो सकती है.

बॉडी डी हाइड्रेट -

बेड टी पीने से हमारी बॉडी डी हाइड्रेट हो सकती है. सुबह उठते ही चाय पीने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है. पानी की कमी के चलते चक्कर, उल्टी,कब्ज की परेशानी हो सकती है

दांतों में कैविटी का खतरा -

दांतों में कैविटी होने का खतरा बढ़ सकता है. दातों के इनेमल को नुकसान और पीलापन भी हो सकता है.

खाली पेट ने पीएं -

एक्सपर्ट के मुताबिक चाय पीने का सबसे सही समय नाश्ते के बाद है या नाश्ते के साथ ही होना चाहिए. आप शाम को स्नैक्स के साथ चाय पी सकते हैं. कभी भी खाली पेट दिन की शुरुआत चाय से नहीं करनी चाहिए.

बेड डी से मिटती है भूख -

बेड टी पीने से आपकी भूख मर जाती है या बहुत कम भूख लगती है. इससे आप सुबह का नाश्ता स्किप कर देती हैं और ऐसे में आपको पोषण की कमी हो सकती है, जो कई बीमारियों बढ़ावा दे सकती है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी करेगी 1500 करोड़ निवेश, लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार

Latest News

Featured

You May Like