home page

उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती-बलरामपुर एयरपोर्ट अब इस नाम से जाना जाएगा, विस्तारीकरण का कार्य जारी

UP News : उत्तर प्रदेश के जिले में एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन अधिकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जा चुकी है। इस एयरपोर्ट का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। 

 | 
उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती-बलरामपुर एयरपोर्ट अब इस नाम से जाना जाएगा, विस्तारीकरण का कार्य जारी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के इस एयरपोर्ट का नाम अब बदल जाएगा। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती बलरामपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने जा रहा है। बलरामपुर श्रावस्ती एयरपोर्ट जमीन बनाने के लिए करीब 47 करोड़ 62 लाख रूपए धन शासन से प्राप्त हो गया है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से रोजगार के साथ-साथ यात्रियों के सफर की दूरियां कम होगी। 

अब इस एयरपोर्ट का नाम बदलने की कवायद अब तेज हो चुकी है। इस एयरपोर्ट को अब तक श्रावस्ती के नाम से जाना जाता था। बलरामपुर जिले में इस एयरपोर्ट का विस्तार होने से अब नामकरण की आवश्यकता बताई जा रही है। इस एयरपोर्ट के नाम बदलने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। इस एयरपोर्ट का नाम जल्द ही मां पाटेश्वरी देवी के रूप में बदल दिया जाएगा।

जमीन अधिग्रहण

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जिलाधिकारी ने कहा। बताया गया कि किसानों को 43 करोड़ रुपये के मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है और 357 किसानों से भूमि बैनामा हो चुका है। अब नामकरण की कोशिश की जा रही है। योजना बनाकर उड्डयन विभाग को भेजा गया है। एयरपोर्ट को मां पाटेश्वरी देवी नाम देने से पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा।
 

Latest News

Featured

You May Like