home page

पटना-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, कई गाड़ियों का रूट किया डायवर्ट

Bihar News :बिहार में रेलवे ने श्रावणी मेला में जाने वाले यात्रियों कुछ सुविधा प्रदान करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पटना से लेकर मधुपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। इस ट्रेन के माध्यम से मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा मिलेगा। श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के वाया ट्रेन दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे।

 | 
पटना-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, कई गाड़ियों का रूट किया डायवर्ट

Shravani Mela : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने मधुपुर और पटना के बीच किऊल, लखीसराय होते हुए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल मोकामा-किऊल-झाझा-जसीडीह रूट से चलाई जाएगी। मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 19 अगस्त को मधुपुर से सुबह 11 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 5.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 19 अगस्त को पटना से शाम 6.45 बजे रवाना होगी और रात 1.05 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

15 को हिमगिरी और कुंभ एक्स। री-शेड्यूल पटना बरेली जंक्शन।  रोजा रेलखंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन की डाउन लूप लाइन चालू करने को लेकर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का रूट डायवर्ट व री-शेड्यूल किया गया है। पटना जंक्शन से गुजरने वाली जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी व कुंभ एक्सप्रेस 15 अगस्त को री-शेड्यूल रहेगी।

इन ट्रेनों का हुआ पुनर्निर्धारण 

13 व 15 अगस्त को गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 2 घंटे पुनर्निर्धारित रहेगी। वही 15 अगस्त को ट्रेन संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस जम्मूतवी से 2 घंटे पुनर्निर्धारित रहेगी। और 15 अगस्त को गाड़ी न. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस हावड़ा से 4 घंटे पुनर्निर्धारित रहेगी।

Latest News

Featured

You May Like