home page

ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट के बाद भी मिलेगा बर्थ, बस करना होगा यह काम

Confirm Ticket: रेल यात्री अब ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के बावजूद कंफर्म टिकट पा सकेंगे (how to get Confirm Train Ticket)। रेलवे ने अपने ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है।

 | 
You will get berth in train even after long waiting list, you just have to do this work

Saral Kisan : रेलवे की बेवाइट पर पहला चार्ट बनने के बाद लोग खाली बर्थ की जानकारी पा सकेंगे और ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों को अपनी वेबसाइट पर कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी हैं। रेलवे की वेबसाइट, "इंडियन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन इक्वॉयरी" पर अब यात्रियों को चार्ट (रिवर्जेशन) नाम का नया विकल्प देखने को मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा। इस पर संबंधित ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट का पूरा विवरण है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक यात्री ट्रेन के चलने से चार घंटे पहले पहला चार्ट और 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट बनता है। इसमें बड़ी संख्या में यात्री अंतिम समय में कंफर्म टिकट रद्द करते हैं। पहले यह खाली बर्थ टीटीई के पास हैंड हैल्ड टर्मिनल में उपलब्ध होती थी। ऐसे में यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती थी। मगर, चार्ट के ऑनलाइन होने के बाद यात्री अपने लैपटॉप और मोबइल पर भी सभी कोच में खाली बर्थ की जानकारी ले सकेंगे।

कंनर्फ बर्थ पर यात्री कितनी दूरी तक यात्रा करेगा और यह बर्थ कहां खाली होगी, इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इससे यात्रियों को टीटीई के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। सफर के दौरान टीटीई भी रिक्त बर्थ की बुकिंग आॉनलाइन कर सकेंगे।

रेलवे की वेबसाइट पर शुरू की गई नई सुवधिाओं में ट्रेन के इंजन से लेकर प्रत्येक कोच का मैप है। इसमें एसी-1, एसी-2, एसी-3, स्लीपर व जनरल कोच दर्शाए गए हैं। यात्री को पता रहेगा कि इंजन से उसका कोच कितनी दूर है। इससे बीच के स्टेशनों पर ट्रेन के एक व दो मिनट के ठहराव के दौरान यात्रियों विशेषकर बुर्जुग, महिलाओं व बच्चों को काफी सहूलियत होगी।

रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द होने पर खाली बर्थ की बुकिंग पहले करंट काउंटर से होती थी। मगर, अब ऐसी खाली बर्थ की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी। चार्ट के ऑनलाइन होने से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। देश में रोज 12 हजार 500 यात्री ट्रेनें चलती हैं। इनमें 13 लाख बर्थ की बुकिंग की जाती है। इसमें से हर रोज एक लाख से अधिक बर्थ तत्काल कोटे में बुक होती हैं।

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश के इस रिंग रोड के लिए 22 गांवों की 130 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेगा 4 गुना मुआवजा

Latest News

Featured

You May Like