हरियाणा में शीत लहर के चलते स्कूल की छुट्टियों का हुआ ऐलान, जानिए कब से होगी शुरू
Chandigarh : हरियाणा सरकार ने स्कूलों में शीतलहर की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि हर साल शीत ऋतु में 15 दिन की स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। जिसके कारण सरकार ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है। 16 जनवरी मंगलवार से दोबारा स्कूल खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेशभर में सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्रिंसिपल व हेड मास्टर को लेटर जारी किया है।
गौरतलब है कि 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में ठंढ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी कम तक पहुंच गया है। ऐसे में अगले सप्ताह तक और तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही सुबह और शाम धुंध ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।