home page

SBI दे रहा 7 साल के लिए 50 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

SBI SME Smart Score:  निर्माण, व्यापार और सेवा कंपनियों को इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

 | 
SBI is giving loan of Rs 50 lakh for 7 years, apply like this

Saral Kisan - SBI आपको स्माल बिजनेस शुरू करने या मौजूदा बिजनेस की वर्किंग कैपिटल बनाने में मदद करेगा। SBI की SME Smart Score (SME Smart Score) लोन सुविधा से 50 लाख रुपये तक का आसान लोन ले सकते हैं अगर आप माल लेवल पर उत्पादन या ट्रेड एंड सर्विसेज बिजनेस की वर्किंग कैपिटल चाहते हैं।

किसे मिल सकता है लोन

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, SME Smart Score एक कैश क्रेडिट/ टर्म लोन सुविधा है. एमएसएमई सेक्‍टर की कोई भी पब्लिक/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या SSI, C&I और SBF सेगमेंट के अंतर्गत आने वाला ट्रेडिंग एंड सर्विस सेक्‍टर इस लोन सुविधा के लिए अप्‍लाई कर सकता है. यह लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरत या फिक्‍स्‍ड एसेट को खरीदने के लिए मिलता है.

कितना मिल सकता है लोन

SME Smart Score के अंतर्गत, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, ट्रेड एंड सर्विसेजस यूनिट्स के लिए मिनिमम 10 लाख और मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इसमें मार्जिन वर्किंग कैपिटल का 20 फीसदी और टर्म लोन का 33 फीसदी है.

लोन की प्राइसिंग और कोलेटरल सिक्‍युरिटीज  

एसबीआई ने एसएमई लोन प्रतिस्‍पर्धी प्राइसिंग पर मिलेगा, जो कि बैंक के EBLR से लिंक्‍ड है. फी और चार्जेज की बात करें, तो यह लोन अमाउंट का 0.40 फीसदी है. इसमें कोई कोलेटरल सिक्‍युरिटी नहीं देनी होगी. सभी लोन क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्‍ट फंड फार माइक्रो एंड स्‍माल एंटरप्राइसेस (CGTMSE) के अंतर्गत कवर्ड है. इसमें गारंटी फी बारोअर को वहन करना होता है. 

लोन की  रिपेमेंट अवधि

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कैश क्रेडिट लोन की समीक्षा हर दो साल पर की जाएगी. इसके साथ बिजनेस के परफॉर्मेंस की भी सालाना समीक्षा होगी. वहीं, टर्म लोन/ड्रॉलाइन OD के लिए रिपेमेंट टेन्‍योर 7 साल से ज्‍यादा नहीं होगा. इसके बाद 6 महीने का मॉरेटोरियम मिल सकता है. सभी लोन की समीक्षा सालाना आधार पर होगी.

लोन की एलिजिबिलिटी 

SME Smart Score लोन के लिए चीफ प्रमोटर/चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव अप्‍लाई कर सकते हैं. इनकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए. 

Also Read : Circle Rate : उत्तर प्रदेश के इस शहर में बढ़ाए गए सर्किल रेट, अब जमीन खरीदना हुआ महंगा

Latest News

Featured

You May Like