home page

Sarkari Scheme : इस सरकारी स्कीम का फायदा मिला है या नहीं, आपके घर पूछने पहुंचेगी सरकार

Sarkari Scheme : आपको बता दें कि केंद्र सरकार 15 नवंबर को झारखंड से एक महत्वपूर्ण राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है। सरकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों पर यह योजना निर्भर करेगी.. इस अभियान की पूरी जानकारी पाने के लिए खबर को पूरा पढ़ें। 

 | 
Sarkari Scheme: Government will reach your house to ask whether you have got the benefit of this government scheme or not.

Saral Kisan News : 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में सबसे बड़ा अभियान झारखंड से शुरू करेंगे। सरकारी कार्यक्रमों से लाभ प्राप्त करने वाले लोग इस योजना का आधार बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड में खूंटी के उलिहातू गांव से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेंगे। बिरसा मुंडा का जन्म स्थान उलिहातू है। प्रधानमंत्री उनकी जयंती पर उलिहातू जाएंगे। इस यात्रा का एक प्रमुख लक्ष्य आदिवासी समुदाय होगा।

25 जनवरी तक यह अभियान देश भर के जिलों को कवर करेगा। इसमें तीन हजार वैन शामिल होंगे, जो देश के पंद्रह हजार शहरी क्षेत्रों और ढाई लाख गांवों में यात्रा करेंगी। ग्राम पंचायत में हर वैन लगभग दो घंटे रुकेगा। जिन लोगों ने अब तक सरकारी कार्यक्रमों का लाभ नहीं लिया है, उनको कवर करना इसका लक्ष्य होगा। यह मुख्य रूप से मिडल और लोअर क्लास को कवर करेगा। 

22 नवंबर तक 21 राज्यों में 69 जिलों में 393 आदिवासी ब्लॉक की यात्रा होगी। इसमें करीब 9 हजार गांव शामिल हैं। इसके बाद यात्रा पूरे देश पर केंद्रित हो जाएगी। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मंत्री के साथ राज्यपाल भी यात्रा के दौरान कई जगहों पर मौजूद रहेंगे। जिन राज्यों में अभी चुनाव चल रहे हैं, वहां आचार संहिता खत्म होने के बाद यह यात्रा की जाएगी। 15 नवंबर को कुल 118 वैन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश में रैली के दौरान भी पीएम मोदी ने कहा था कि वजह झारखंड जाने वाले हैं। उन्होंने बिरसा मुंडा का नाम भी लिया था। 

किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त भी करेंगे जारी-

प्रधानमंत्री मोदी झारखंड पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त के 18 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत योग्य किसानों को चौथे महीने दो हजार रुपये की सहायता दी जाती है जो कि सीधे खाते में ट्रांसफर होती है। अब तक 14 किश्तें किसानों के खाते में जमा करवाई जा चुकी हैं। 

आदिवासियों पर फोकस-

आदिवासियों पर भाजपा सरकार का काफी फोकस है। बिरसा मुंडे का गांव से ही प्रधानमंत्री पर्टिकुलरली वलनरेबाल ट्राइबल ग्रुप डिवेलपमेंट मिशन भी शुरू होगा। यह अपनी तरह का पहला अभियान है जिसके तहत आदिवासी इलाकों के विकास में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बता दें कि 2023-24 के बजट में ही पीएण पीवीटीजी डिवेलपमेंट मिशन का ऐलान किया गया था। बता दें कि देशभर में करीब 75 पीवीटीजी हैं   जिनमें  22544 गांवों में करीब 28 लाख लोग रहते हैं। दरअसल सुदूर और जंगली इलाकों में रहने वाले आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं, सड़क, बिजली, पानी, सैनिटाइजेशन, हाउसिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जा रही है। 

ये पढ़ें : Challan System : अब हाईवे पर चालाकों की नहीं होगी खैर, AI से काटे जाएंगे चालान

Latest News

Featured

You May Like