home page

Uttarakhand में रुद्रप्रयाग दुर्घटना के बाद चालक बिना फिजिकल टेस्ट के नहीं चला सकेंगे वाहन

Chardham Yatra : उत्तराखंड में वाहन चालकों के लिए ऑटोमेटिक फिजिकल टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तराखंड के पहाड़ों पर अनजान ड्राइवर से गाड़ी नहीं चल पाती। बढ़ते सड़क हादसों के बाद अब उत्तराखंड में पहाड़ पर जाने वाले वाहनों के चालकों के लाइसेंस के 'हिल एंडोर्समेंट' के लिए जल्द ही आटोमेटिक फिजिकल टेस्ट भी जरूरी होगा। 

 | 
Uttarakhand में रुद्रप्रयाग दुर्घटना के बाद चालक बिना  फिजिकल टेस्ट के नहीं चला सकेंगे वाहन

Dehradun News : उत्तराखंड में बड़ी भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। मैदानी जगह पर जो ड्राइवर गाड़ी चलाते हैं वह पहाड़ों के सिंगल रास्तों, घुमावदार मोड़ और और सड़कों के एक साइड में निचे खाई होती हैं तो ड्राइवर यहां अच्छे से ड्राइव नहीं कर सकते। उत्तराखंड में पिछले 5 दिनों से चार सड़क हादसों में 23 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। 

उत्तराखंड में पिछले 5 दिनों में 4 सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत हुई है। बढ़ते सड़क हादसों के बाद अब उत्तराखंड में पहाड़ पर जाने वाले वाहनों के चालकों के लाइसेंस के 'हिल एंडोर्समेंट' के लिए जल्द ही आटोमेटिक फिजिकल टेस्ट भी जरूरी होगा। उत्तराखंड के संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत सिंह ने रविवार को कहा कि अब चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों के अलावा पर्यटक वाहनों की भी जांच की जाएगी, जिसमें चालकों के लाइसेंस के 'हिल एंडोर्समेंट' पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

हिल एंडोर्समेंट

आपको बता दे की पहाड़ पर गाड़ी चलाने के लिए चालक के लाइसेंस का 'हिल एंडोर्समेंट' जरूरी होता है। उन्होंने व बताया कि पहले प्रदेश में हिल एंडोर्समेंट के व लिए फिजिकल टेस्ट की सुविधा नहीं थी, जिसके चलते टेस्ट आनलाइन होता था। जिसमें ड्राइवर को एक वीडियो दिखाकर उस पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देकर वह उसमें पास हो जाता में है लेकिन उसके कोई व्यावहारिक कौशल की जांच नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि देहरादून में ट्रेक चल रहा है। हरिद्वार और  ऋषिकेश में भी ऐसे ट्रेक बन गए हैं, जो एक-दो महीने में संचालित हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री का सख्त आदेश 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। लाइसेंस जारी करने से पहले, उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों से चालकों का सख्त परीक्षण करने को कहा है।

Latest News

Featured

You May Like