home page

उत्तर प्रदेश में यहां लगेंगे बायो गैस व बायो डीजल के प्लांट, 550 करोड़ का किया जाएगा निवेश

Biogas और Biodiesel के बारह प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। यूपी में इसके लिए 550 करोड़ का निवेश होगा। 12 परियोजनाओं में से 10 कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट हैं, जबकि 02 बायो डीजल प्लांट हैं।
 | 
Bio gas and bio diesel plants will be set up here in Uttar Pradesh, investment of Rs 550 crore will be made

Saral Kisan : गुरुवार को यूपीनेडा की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में कम्प्रेस्ड बायोगैस और बायो डीजल उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए कुल 550 करोड़ रुपये के बारह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में यूपीनेडा मुख्यालय में हुई बैठक में भूमि बैंक लोन सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने वाले प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। यूपीनेडा ने 20 निवेश प्रस्तावों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था।

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि इन बारह परियोजनाओं की स्वीकृति से राज्य में 93 टन सीबीजी और 44 किलोलीटर बायो डीजल प्रतिदिन उत्पादित होगा। उनका कहना था कि राज्य सरकार ने पहले 13 परियोजनाओं को मंजूरी दी थी, जिनमें से कुछ पर काम शुरू हो चुका है। अब तक स्वीकृत 25 प्रस्तावों का निवेश 1271 करोड़ रुपये होगा।

12 परियोजनाओं को समिति ने मंजूरी दी है, जिनमें कम्प्रेस्ड बायो गैस के लिए बरेली में कार्बन सर्कल प्राइवेट लिमिटेड, मेरठ में आनंद मंगल इन्फ्रा डेवलपर्स, सीतापुर में ईकोतारस सस्टेनेबल सोल्यूशन, मुजफ्फरनगर में बायोस्पार्क एनर्जी, रायबरेली में पंचवटी फूड, मथुरा में अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड, मुजफ् Biodiesel बनाने के लिए लखनऊ में सिसोदिया रिसर्च लेबोरेटरीज और मैटफ्यूजन वेल्ड बनाए जाएंगे।

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश के इस रिंग रोड के लिए 22 गांवों की 130 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेगा 4 गुना मुआवजा

Latest News

Featured

You May Like