home page

उत्तर प्रदेश का यह शहर होगा जाम मुक्त, 293 करोड़ रुपए के ओवर ब्रिज को मिली मंजूरी

यूपी के कानपुर में जाम सबसे बहुत बड़ी समस्या भी है। वहीं, कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग पर हर दिन बहुत लंबा जाम भी लगता है, लेकिन अब शहरवासियों को इस जाम से छुटकारा भी मिलेगा।

 | 
This city of Uttar Pradesh will be jam free, approval for over bridge worth Rs 293 crore

Saral Kisan - यूपी के कानपुर में जाम सबसे बहुत बड़ी समस्या भी है। वहीं, कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग पर हर दिन बहुत लंबा जाम भी लगता है, लेकिन अब शहरवासियों को इस जाम से छुटकारा भी मिलेगा। यहां चार लाइन का ओवर ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनाया जाएगा। इससे आवागमन आसान होगा और जाम की समस्या दूर होगी।

दरअसल, दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर पड़ने वाली यह क्रॉसिंग हमेशा जाम से गुजरती है। यहां रेलवे ओवर ब्रिज काफी समय से चाहिए था। ब्रिज अब साफ है। Multi-Dimensional Bridge Design and Specification तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस पुल पर जल्द ही काम शुरू होगा और इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। शासन ने इस पुल को मंजूरी दी है। इस पुल पर लगभग 293 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

लोग जाम से छुटकारा पाएंगे

डिजाइन बनाकर तैयार हो गया है, बकौल अभियंता अरविंद कुमार सागर। फीजिबिलिटी रिपोर्ट एक एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजी गई है। वहां से जल्दी सहमति मिलने पर इस पर आगे काम होगा। वहीं, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मथानी ने बताया कि पुल का डिजाइन और एस्टीमेट शासन को भेजा गया है, जिस पर शासन ने सहमति दी है। पूरी परियोजना की रिपोर्ट जल्दी वहां से मिलेगी और इस पुल का काम शुरू हो जाएगा। इस पुल के बनने से लोग जाम से छुटकारा पाएंगे। इस रूट पर हर दिन लाखों लोग जाते हैं, अब जाम नहीं होगा।

ये पढ़ें : दिल्ली से काठमांडू पहुंचना होगा आसान, 141 किलोमीटर ट्रैक पर खर्च होंगे 24 हजार करोड़

 

Latest News

Featured

You May Like