home page

Roti At Night : रोटी खाने का होता सही वक्त, विशेषज्ञों के अनुसार सुबह शाम कितनी रोटी खानी चाहिए

Side Effects Of Eating Roti At Night : बहुत से लोग सुबह और शाम रोटी खाते हैं। लेकिन रोटी खाने का सही समय भी है। आपकी सेहत बिगड़ सकती है अगर आप ऐसा नहीं करते। तो चलो विशेषज्ञों से पूछें कि रोटी खाने का सही समय कब है। जानें..
 | 
Roti At Night: This is the right time to eat roti, according to experts, how much roti should be eaten in the morning and evening?

Saral Kisan : खाने में रोटी नहीं हो तो थाली पूरी नहीं लगती। इसलिए अधिकांश लोग सुबह और शाम रोटी खाते हैं। आप जानते हैं कि रोटी खाने का भी सही समय होता है। आपकी सेहत बिगड़ सकती है अगर आप ऐसा नहीं करते। तो चलो विशेषज्ञों से पूछें कि रोटी खाने का सही समय कब है।

यह होती है असली वजह-

जानकारों का कहना है कि रोटी में काफी अधिक कैलोरी और कार्ब्‍स होते हैं. अगर आप रात में रोटी खाते हैं तो इसे पचने में काफी समय लग जाता है. इसके चलते शरीर में शुगर का स्‍तर बढ़ जाता है. इसका मतलब यह है कि डिनर यानी रात्रि के खाने में रोटी खाना सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है.  

किसको कितनी रोटी खानी चाहिए-

गेहूं के आटे से बनी एक रोटी के अंदर लगभग 104 कैलोरी पाई जाती है. जानकारों का कहना है कि 1 रोटी के अंदर 20 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 70 ग्राम कार्ब्स पाया जाता हैं.  महिलाओं और पुरुष के लिए रोटी की मात्रा अलग-अलग होती है. महिलाओं को एक दिन में 2 रोटी सुबह और 2 रोटी शाम को खानी चाहिए. वहीं, पुरुषों का 3 रोटी सुबह और 3 रोटी शाम को खानी चाहिए.

गैस में रोटी न बनाएं-

समय बचाने के लिए अधिकतर लोग रोटी को गैस पर सेंकते हैं. लेकिन ऐसा करना हानिकारक हो सकता है. गैस में रोटी सेंकने से उसके अंदर भरने वाली हवा सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप रोटी सेंकने का कोई दूसरा तरीका अपनाएं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश वालों की बल्ले-बल्ले यहां बनेगी 52.7 किमी. की नई रेलवे लाइन, 958.27 करोड़ रुपये आएगी लागत

Latest News

Featured

You May Like