उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में बनेंगे रिंग रोड़ और बायपास, जाम से मिलेगी मुक्ति, चेक करें लिस्ट
UP News : उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर एक्सप्रेस वे, हाईवे, रिंग रोड और बाईपास का निर्माण प्रदेश में आवागमन सुविधाजनक बनाने के लिए योगी सरकार की तरफ से करवाई जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के 9 शहरों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बाईपास और रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा.
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है। प्रदेश में बाईपास और रिंग रोड का निर्माण शहरों में काफी बड़े स्तर पर करवाया जा रहा है. प्रदेश के लोगों को आवागमन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर योगी सरकार प्रदेश में निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के 9 शहरों को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास और रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा. प्रदेश की योगी सरकार इन पर 671 करोड़ की धनराशि खर्च करने वाली है.
इन शहरों में बनेगे बाईपास
बिजनौर में मुरादाबाद देहरादून मार्ग पर 9 किलोमीटर के बाईपास निर्माण करवाया जाएगा. यह बाईपास 65. 54 करोड रुपए की लागत राशि से बनवाया जाएगा. इसके अलावा बिजनौर में ही चिड़ियापुर समीपुर नहर सेवा मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस मार्ग के चौड़ीकरण पर 49.65 करोड रुपए की लागत आएगी. इस 9.70 किलोमीटर के सड़क मार्ग को चौड़ीकरण होने के बाद लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा.
कोसी बाईपास का निर्माण
उत्तर प्रदेश के मथुरा- वृंदावन का अपना ही धार्मिक महत्व है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार यहां बढ़ रही है. इसी के मध्य नजर प्रदेश सरकार कोसी बाईपास का निर्माण करवाएगी. इस 1.9 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण पर 11 करोड रुपए की लागत राशि आएगी.
मैनपुरी और एटा जिले को भी बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी और एटा जिले को भी बड़ी सौगात दी गई है. इन जिलों को भी भारी भरकम धनराशि यातायात सुधारने के लिए दी गई है. बता दें कि मैनपुरी शहर में फोरलेन बाईपास बनवाया जाएगा. शहर में इस बाईपास की लंबाई 20 किलोमीटर होगी. इस पर 184.24 करोड रुपए की लागत राशि आएगी. इसके अलावा एटा में छिछैना बाईपास का नव निर्माण किया जाएगा. इस नवनिर्माण पर 162.13 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी. इससे बाईपास की लंबाई 26.250 किलोमीटर होगी.
शाहजहांपुर में इनर रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा. यह इनर रिंग रोड बहादुरपुरा से बहादुरगंज तक 5.30 किलोमीटर लंबी होगी. इस इनर रिंग रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग 52.73 करोड रुपए खर्च करने वाला है. कुशीनगर में 42 करोड रुपए की लागत से मिश्रौली बाईपास के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी गई है. इस बाईपास की लंबाई 8.40 किलोमीटर होगी.
जालौन में उरई कोंच रोड पर एक बाईपास बनाया जाएगा। इस 5.5 किलोमीटर लंबी परियोजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मधुपुर कैनाल पटरी मार्ग को औरेया में बाईपास बनाया जाएगा। 11 किमी लंबे इस क्षेत्र में बाईपास बनाने के लिए 53.56 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसा ही सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल सीमा पर चार लेन बाईपास बनाया जाएगा। इस 1.7 किमी लंबे इस बाईपास का निर्माण 24.95 करोड़ रुपये में होगा।