home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले में रिंग रोड बनाने का रास्ता हुआ साफ, 1807 करोड़ रुपये लागत

यूपी में रिंग रोड़ बनने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, यूपी के इस जिले में रिंग रोड़ बनाने को लेकर रास्ता साफ किया गया है, रिंग रोड का निर्माण चार पैकेजों में किया जाना है। इनमें से तीन पैकेज के निर्माण का टेंडर हिलवेज कंस्ट्रक्शन को मिला है।

 | 
The way has been cleared to build a ring road in this district of Uttar Pradesh, costing Rs 1807 crore

Saral Kisan : बरसों से अटके कानपुर रिंगरोड (Kanpur Ring Road Road) की राह की अड़चनें खत्म हो गई हैं। चार पैकेज में बनने वाले रिंग रोड के तीन पैकेज का टेंडर फाइनल हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत तीनों पैकेज के निर्माण पर 1807 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

दिवाली के बाद दो पैकेज पर काम शुरू कर दिया जाएगा। रिंग रोड बनने से एक तरफ कानपुर में यातायात का दबाव काफी कम होगा तो दूसरी तरफ उन्नाव, रायबरेली, कानपुर देहात, औरैया से लेकर झांसी तक कनेक्टिविटी पहले से भी ज्यादा सुगम हो जाएगी। रिंग रोड के जरिये कानपुर-प्रयागराज हाईवे (Kanpur-Prayagraj Highway) और लखनऊ एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।

कानपुर रिंग रोड का निर्माण चार पैकेजों में किया जाना है। इनमें से तीन पैकेज के निर्माण का टेंडर हिलवेज कंस्ट्रक्शन को मिला है। पहला पैकेज सचेंडी से मंधना 23.3 किलोमीटर का है, जिसपर 647 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तीसरा पैकेज रमईपुर से आटा गांव का 19.2 किलोमीटर का है, जिसपर 613 करोड़ खर्च होंगे। चौथा पैकेज 24.5 किलोमीटर का सचेंडी से मधगांव का होगा, जिसपर 547 करोड़ का खर्च आएगा। 

इस तरह कुल 93 किलोमीटर के रिंग रोड में 67 किलोमीटर के लिए काम फाइनल हो गया है। दूसरे पैकेज के 26 किलोमीटर लिए नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, जिसे जल्द फाइनल कर दिया जाएगा। पैकेज एक और चार का काम दिवाली के बाद शुरू हो जाएगा। रिंगरोड में रूमा और उन्नाव के आटा के बीच गंगा नदी पर 1.2 किलोमीटर लंबा पुल भी बनेगा। पिछले दस वर्ष से रिंगरोड केवल फाइलों में थी, जो अब हकीकत में उतरने लगी है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश की ये झील पर मिलेगा नैनीताल जैसा नजारा, योगी सरकार ने खोला खजाना

Latest News

Featured

You May Like