home page

Right to Divorce : तलाक के बाद पति पत्नी में किस तरह होगा प्रोपर्टी का बंटवारा, जान लें जरूरी बात

अक्सर प्रोपर्टी में बंटवारे को लेकर लड़ाई-झगड़े के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि तलाक के बाद पति-पत्नी के बीच प्रोपर्टी का बंटवारा कैसा होगा। तो चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं...

 | 
Right to Divorce: How will property be divided between husband and wife after divorce, know important things

Saral Kisan :  यदि कोई पति-पत्नी शादी में खुश नहीं हैं और वे तलाक लेना चाहते है, तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद अलग होने का अधिकार मिल जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला को कानूनी रूप से गुजारा भत्ता मिलेगा और उसे पति की संपत्ति का हिस्सा भी मिलता है।

हम आपको इस सवाल का दवाब देने का प्रयास कर रहे हैं. जानिए तलाक के मामलों में कैसे होता है धन का बंटवारा और महिलाओं को क्या-क्या अधिकार मिलते हैं।

1. हिंदु मैरिज एक्ट के अनुसार, जब तक तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, पति द्वारा पत्नी को गुजारा भत्ता देना होगा।

2. तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पति को एकमुश्त रकम देनी होगी. पत्नी चाहे तो हर महीने, तीन महीने या सालाना भी यह रकम ले सकती है।

3. पत्नी के नाम से जितनी संपत्ति होगी, उस पर उसका एकल अधिकार होता है. जूलरी भी उसी के खाते में आएगी. अगर उसे गिफ्ट में कैश मिला होगा, उसपर भी पत्नी का अधिकार होगा।

4. ज्वाइंट संपत्ति में उसे बराबर हिस्सेदारी मिलेगी. महिला के पास अपने हिस्से की संपत्ति बेचने का भी अधिकार है।

5. जब तलाक के मामले में कोर्ट फैसला करता है तो पति की पूरी संपत्ति में पत्नी का हक एक तिहाई से पांचवां हिस्सा होता है. पति की मासिक सैलरी में पत्नी की गुजारे के लिए 25 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी नहीं मिल सकती।

6. नौकरी छूट जाने के मामले में किस्त में देरी हो सकती है. पति की मृत्यु हो जाने पर किस्त भी बंद हो जाएगा. पत्नी द्वारा एकमुस्त राशि पर टैक्स नहीं चुकाना होता।

7. यदि दोनों की कोई संतान है तो पति और पत्नी, दोनों को ही अपनी कमाई से बच्चे के लिए अलग से पैसा देना पड़ता है।

8. पुरुष का हक है कि पत्नी के माता-पिता की तरफ से मिले उपहार पर सिर्फ पति का अधिकार उसी के पास होता है।

9. अगर पुरुष ने पत्नी के नाम पर चल या अचल संपत्ति ली है, लेकिन उसे गिफ्ट नहीं किया है तो उस पर पति का हक होगा।

10. महिला अगर कमा रही हो और वह घर खर्च में लगाई हुए रकम को वापस नहीं मांग सकती है।

ये पढे : उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा नया रिंग रोड, 4 गुना अधिक रेट पर 32 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like