कही बाद में हो पछतावा, पहले ही जान लें Water Heater Rod से जुड़ी ये जरूरी बात
Water Heater Rod : सर्दियों की शुरुआत हो रही है। गर्म पानी से नहाना सर्दियों में आम है। घरों में नहाने का पानी गर्म करने के लिए गीजर और वाटर हीटर रॉड का उपयोग किया जाता है। इन उपकरणों की मदद से पानी गर्म करना आसान है, लेकिन इसके लिए आपको सावधान रहना चाहिए (पानी गर्म करने वाली रस्सी का उपयोग करते हुए)। ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलते हैं जब कंरट लगने से बहुत से लोग मर जाते हैं। Water Heater Rod Safety Tips: वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते पर इन बातों का रखें ध्यान
- वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय बहुत ही सावधानी की जरूरत होती है. छोटी सी गलती से बड़ा झटका लग सकता है.
- जब भी पानी गर्म करें तो पानी का टेंपरेचर देखने के लिए स्विच को ऑफ करें. चालू स्विच होने पर पानी में हाथ न डालें.
- रॉड से करेंट लग सकता है इससे बचने के लिए रॉड को इस्तेमाल के बाद हमेशा बंद करके रखें. इसे चालू छोड़ना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
- पानी जब गर्म हो जाए तो स्विच बंद करने के करीब 10 सेकेंड के बाद ही इस रॉड को पानी से बाहर निकाले.
- कभी भी लोहे या स्टील की बाल्टी में पानी गर्म न करें. इससे बिजली का तगड़ा झटका लग सकता है.
- पानी गर्म करने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें. बाल्टी को पिघलने से बचाने के लिए लकड़ी की डंडी में लगाकर ही इस्तेमाल करें.
- पानी गर्म करने की रॉड का इस्तेमाल करते समय इस पर लगे निशान तक पानी में डूबा दें. सस्ते रॉड का इस्तेमाल करने से बचें.
पुरानी रॉड के इस्तेमाल से बचें
कई बार लोग पुरानी रॉड सही होने पर सालों तक उसी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि यह अंदर से किसी खराबी के कारण करंट लग सकता है. दो साल से पुरानी रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इलेक्ट्रीशियन से इसकी अच्छे से जांच करा लें.
ये पढ़ें : Room हीटर का प्रयोग करते वक्त ध्यान में रखें 5 सावधानियां, वरना होगा बड़ा नुकसान