home page

Real Gold Identification : अब घर बैठे इस तरह पता चलेगा सोना असली है या नकली, सरकार की खास सुविधा

सोना खरीदने वालों के लिए अब सरकार ने शुरू की ये खास सुविधा, अगर आप भी घर बैठे करना चाहते है अपने सोने की असली और नकली सोने की पहचान तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन तरीकों के बारे में जिनके तहत आप अपन सोने की शुद्धता को चेक कर सकते है।

 | 
Real Gold Identification: Now sitting at home, you will know whether gold is real or fake, a special facility of the government.

Saral Kisan : शादियों का सीजन आने वाला है, ऐसे में आप भी अगर धनतेरस पर सोना खरीदने वाले हैं तो आपका ये जान लेना जरूरी है कि कैसे आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि जो ज्वेलरी आप खरीद रहे हैं वो प्योर है या नहीं? सोना खरीदने वाले ग्राहकों की मदद के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के पास एक ऐसा ऐप है जो आपको असली और नकली सोने की पहचान (Identification of real and fake gold) करने में आपकी मदद कर सकता है.

इस ऐप का नाम है, BIS Care App, ये ऐप हॉलमार्क और आईएसआई प्रमाणित चांदी और सोने की ज्वेलरी को ट्रैक करने में आपकी मदद कर सकता है. इस ऐप की मदद से आप कहीं भी बैठकर Hallmark गोल्ड ज्वेलरी की शुद्धता को वेरीफाई कर सकते हैं.

इसका मतलब अगर आप दुकान में बैठकर सोना खरीद रहे हैं तो आप इस ऐप की मदद से बिना खरीदे पहले ही ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. ये ऐप एंड्रॉयड और एपल दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है

BIS Care App को ऐसे करें यूज

सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर और आईफोन में एपल एप स्टोर से ऐप को डाउनलोड करें. ऐप डाउनलोड होने के बाद Verify License Details ऑप्शन पर टैप करें.

हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की शुद्धता को वेरिफाई करने के लिए आपको HUID नंबर डालना होगा, इसे चेक करने के लिए आपको ऐप में वेरिफाई HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) ऑप्शन पर जाना होगा.

ध्यान देने वाली बात यहां यह है कि बिल पर HUID कोड लिखना अनिवार्य नहीं है, ऐसे में जिस स्टोर से आप सोना खरीद रहे हैं उस स्टोर में आप इस नंबर को पूछ सकते हैं. इस नंबर को ऐप में डालने के बाद आपको दुकान में बैठ-बैठे ही इस बात का पता चल जाएगा. ये ऐप 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है और 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K ज्वेलरी की शुद्धता की जांच करने में सक्षम है.

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश में बनेंगे 7 नए एक्सप्रेस-वे, इन शहरों का होगा कायापलट

Latest News

Featured

You May Like