home page

हरियाणा में राशन कार्ड धारकों को मिलेगा सरसों का तेल, करीब 7 लाख बीपीएल परिवार होंगे लाभान्वित

Haryana News :हरियाणा में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभाग ने जुलाई माह में सरसों तेल के आवंटन में भारी कटौती कर आवंटन (कोटा) जारी कर दिया, जिसके बाद डिपुओं पर वितरण शुरू हो गया।
 | 
हरियाणा में राशन कार्ड धारकों को मिलेगा सरसों का तेल, करीब 7 लाख बीपीएल परिवार होंगे लाभान्वित

Haryana News : हरियाणा में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभाग ने जुलाई माह में सरसों तेल के आवंटन में भारी कटौती कर आवंटन (कोटा) जारी कर दिया, जिसके बाद डिपुओं पर वितरण शुरू हो गया। जिसके कारण अनुमान 7,17,925 बीपीएल परिवारों के सरसों तेल से वंचित रहने की संभावना बन गई थी ।

ऑल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने जुलाई माह में डिपुओं पर सरसों तेल की आपूर्ति शुरू होने से पहले ही कम आवंटन का मुद्दा विभाग के समक्ष उठाया था। लेकिन विभागीय कार्रवाई में समय लगने के कारण सरसों तेल की संशोधित मात्रा बढ़ा दी गई। आवंटन जारी होने में देरी हुई, जिसके कारण डिपुओं पर समय पर सरसों तेल वितरण के लिए उपलब्ध नहीं हो सका, जिसके कारण डिपुओं पर सरसों तेल की कमी के कारण अफरा-तफरी मच गई।

सरसों तेल से वंचित लोग व कार्डधारक एक-दूसरे के डिपुओं पर चक्कर लगाने लगे।  लेकिन विभाग ने अब सरसों तेल का अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया है ताकि जुलाई माह में प्रदेश में कोई भी पात्र बीपीएल परिवार सरसों तेल से वंचित न रहे। विभाग शीघ्र ही सरसों तेल के अतिरिक्त आवंटन की आपूर्ति डिपुओं पर उपलब्ध करवाएगा तथा अगस्त माह में वितरण के लिए जुलाई माह का सरसों तेल अतिरिक्त समय पर वितरित करेगा।

Latest News

Featured

You May Like