home page

वीरों की धरती के घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड जोत, 108 रथों से पहुंचा अयोध्या

Rajasthan : राजस्थान के जोधपुर से 600 किलोग्राम घी लाने वाले संदीपनी जी महाराज ने बताया कि 27 नवंबर को हम लोग घृत पद यात्रा पर निकले थे। आज हम श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष से मिलकर घी को समर्पित किया।
 | 
The unbroken land of Ram temple will burn with the ghee of the land of heroes, reached Ayodhya in 108 chariots.

Saral Kisan, अयोध्या : राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह भारी है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए लोग राम मंदिर ट्रस्ट को सामान भेंट कर रहे हैं। भगवान राम की आत्मा की पूजा के लिए जोधपुर से 600 किलो शुद्ध देसी गाय का घी आया है। जो रामलला के मंदिर में अखंड ज्योति बनेगी और रामलला के प्राण प्रतिष्ठान के अवसर पर भी इसका उपयोग किया जाएगा। 27 नवंबर को जोधपुर से 108 कलशों में 600 किलो देसी घी भेजा गया। जोधपुर के संत महर्षि सांदीपनि जी महाराज ने उसे पांच बैलगाड़ी पर अयोध्या लाया है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कारसेवक पुरस्कार दिया गया।

राजस्थान के जोधपुर से 600 किलोग्राम घी लाने वाले संदीपनी जी महाराज ने बताया कि 27 नवंबर को हम लोग घृत पद यात्रा पर निकले थे। आज हम श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष से मिलकर घी को समर्पित किया। इस यात्रा में शुद्ध गाय के घी के 108 कलश हैं। कुल मिलाकर इसमें लगभग 600 किलोग्राम घी है। रामलला के गर्भगृह में जलाया गया अखंड ज्योति और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में इस घी का इस्तेमाल किया जाएगा।

बजरंगबली की आज्ञा का पालन

संदीपनी जी महाराज ने बताया कि यह घी नौ वर्षों से जुटाया जा रहा था। जब लोग सपने में भी नहीं सोचते कि श्रीराम का मंदिर बनेगा। तब से हम घी एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पवन पुत्र हनुमान ने सपने में आकर बताया कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर बनेगा और आपको घी एकत्रित करके वहाँ ले जाना होगा।हमने पवन पुत्र बजरंगबली की आज्ञा का पालन किया, और हनुमान जी ने गाय माता की रक्षा की, हम भी ऐसा ही कहना चाहेंगे। सभी को गाय की रक्षा करने की अपील है। आज हमारे पास बहुत सौभाग्य है कि राम मंदिर निर्माण में हम लोग राजस्थान का घी समर्पित कर रहे हैं.

वीरों की धरती से 600 किलो घी अयोध्या पहुंचा

जैसा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया, आज बहुत सौभाग्यपूर्ण दिन है। आज जोधपुर, राजस्थान से गौ माता का घी अयोध्या पहुंचा है। आज प्रातः काल में प्रभु राम की सेवा के लिए जोधपुर की पावन धरती से भारी मात्रा में गौ माता का घृत यहां भेजा गया है। आज राजस्थान के वीरों की धरती से अयोध्या पहुंचे घी से प्रभु राम के गर्भगृह की अखंड ज्योति जलाई जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी इस घी का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये पढ़ें : UP News: उत्तर में किसानों की 200 बीघा पट्टा भूमि पर किया गया कब्जा, गरीब भूमिहीन डीएम से की ये मांग

Latest News

Featured

You May Like