home page

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने सर्विक्स कैंसर पर उठाया बड़ा कदम, बालिकाओं को लगेगा मुक्त एचपीवी वैक्सीन

HPV Vaccine : राजस्थान की भजन लाल सरकार जनता क़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में अब राजस्थान की भजन लाल सरकार ने 9 साल से 14 साल की आयु की बालिकाओं के जीवन को बचाने के लिए बड़ी पहल की है।

 | 
राजस्थान की भजन लाल सरकार ने सर्विक्स कैंसर पर उठाया बड़ा कदम, बालिकाओं को लगेगा मुक्त एचपीवी वैक्सीन

Rajsthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल ने गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से 9 वर्ष से 14 वर्ष की बालिकाओं का जीवन बचाने के लिए पहल की है। दर्द और पीड़ा से जूझ रही बालिकाओं के लिए संजीवनी मानी जाने वाली एचपीवी वैक्सीन के प्रथम चरण में राजस्थान को शामिल करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

सीएम का कहना है कि केंद्र सरकार ने एचपीवी वैक्सीन को नियमित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया है। ऐसे में राजस्थान में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को वैक्सीन के जरिए गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकेगा। राजस्थान में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं की संख्या करीब 50 लाख है। इस साल 1 अप्रैल से जून तक गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के 280 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

आपको जो कुछ भी जानना चाहिए

HPV दरअसल ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का एक समूह है जिसमें 14 से ज़्यादा वायरस अलग-अलग तरह के कैंसर का कारण बन सकते हैं। इसके लक्षणों में असामान्य रक्तस्राव, वज़न घटना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द शामिल हैं। HPV वैक्सीन 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए जीवन रक्षक है। सर्वाइकल कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर देश में तीसरा सबसे आम कैंसर है जिसकी दर 18.3% (123,907 मामले) है। रिपोर्ट के अनुसार, यह महिलाओं में मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण भी है जिसकी मृत्यु दर 9.1% है।

गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का बढ़ता ग्राफ

वर्ष मामले
2013 879 
2014 604 
2015 713
2016 547
2017 665
2018 594
2019 901
2020 741
2021 627
2022 650

 

 

Latest News

Featured

You May Like