home page

राजस्थान के जयपुर, कोटा समेत 8 शहरों में बिछेगी गैस लाइन, 2000 किलोमीटर होगी लंबी

Rajasthan News : राजस्थान में सीएनजी पीएनजी क्षेत्र में निवेश पर बड़ा जोर दिया जाएगा. इस बड़े प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश में एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे. राजस्थान के जयपुर कोटा समेत 8 शहरों मैं अब गैस कनेक्शन की चिंता खत्म होने वाली है। 

 | 
राजस्थान के जयपुर, कोटा समेत 8 शहरों में बिछेगी गैस लाइन, 2000 किलोमीटर होगी लंबी

Gas Pipeline In Rajasthan : राजस्थान में इस वर्ष के अंत में इन्वेस्टमेंट समिट में CNG और PNG क्षेत्र में बड़े निवेश पर जोर दिया जाएगा. राजस्थान में इस वित्तीय वर्ष एक लाख ने घरेलू कनेक्शन पाइपलाइन के माध्यम से वितरित किए जाने हैं. राजस्थान के जयपुर, कोटा सहित आठ शहरों में 2000 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी। खान सचिव आनंदी के अनुसार प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी क्षेत्र में इस साल के अंतिम में होने वाली राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट अधिक से अधिक निवेश देने पर जोर दिया जाएगा. 

 2000 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन  

आनंदी ने कहा कि निवेश प्रस्ताव पेश कर एमओयू  करने को कहा गया है. राजस्थान में 2000 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए अब सीजीडी संस्थाओं को रोड मैप तैयार करने और क्रियान्वयन करने के आदेश जारी किए हैं। राजस्थान में घरेलू गैस कनेक्शन के साथ-साथ औद्योगिक इलाकों में भी ज्यादा से ज्यादा पाइपलाइन से गैस कनेक्शन दिए जाने के आदेश दिए हैं.

आधारभूत सुविधाओं का विस्तार

पाइप लाइन से एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार इस वित्तीय वर्ष में होगा, खान सचिव आनन्दी ने यह जानकारी दी हैं। इससे जयपुर और कोटा सहित आठ शहर में 2,000 किलोमीटर की गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को सचिवालय में हुई राज्य स्तरीय 13 सीजीडी संस्थाओं और संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक में खान सचिव आनंदी ने दी है। Anand ने कहा कि सिटी गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन संस्थाओं को इस साल के अंत में राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में सीएनजी-पीएनजी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए एमओयू करने के लिए कहा गया है।

बदलते परिवेश में CNG/PNG समय की जरूरत ज्यादा 

आनन्दी के अनुसार बदलते परिवेश में CNG/PNG समय की जरूरत है। हम सीएनजी-पीएनजी सेवाओं को औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में विस्तार करना चाहते हैं, साथ ही घरेलू गैस कनेक्शनों को पाइप लाइन से जोड़ना चाहते हैं, इससे आधारभूत ढांचा विकसित करने की प्रक्रिया को तेज करना चाहते हैं। 

एमडी रीको शिव प्रकाश नकाते ने सिटी गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन संस्थाओं की बैठक में कहा कि सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी के लिए औद्योगिक क्षेत्रों और रीको के नए बनने वाले पार्कों में प्राथमिकता से भूमि और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान स्टेट गैस के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि राज्य में 13 संस्थाएं सीजीडी का काम कर रही हैं। उनका कहना था कि अब तक 3 लाख 9 हजार 443 घरेलू गैस कनेक्शन और 465 औद्योगिक कनेक्शन बनाए गए हैं। इसके अलावा, 364 सीएनजी स्टेशनों से वाहनों को गैस मिल रही है।
 

Latest News

Featured

You May Like