राजस्थान में इस जिले का रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट जैसा, 474 करोड़ से मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
Rajasthan News : राजस्थान में आने वाले वक़्त में इस रेलवे स्टेशन का रंग रूप बदला हुआ नजर आएगा। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अब पुरानी मॉडल बिल्डिंग को हटाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
Jodhpur Railway Station Renovation : राजस्थान के इससे रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करके स्वरूप बदल दिया जाएगा। राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास का काम अब शुरू करवा दिया गया है। जोधपुर रेलवे स्टेशन नई बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला और होगी. रेलवे स्टेशन की अस्थाई शिफ्टिंग के दौरान यात्रियों की सुख सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा।
स्टेशन पर वीआईपी गेट से यात्रियों व आमजन का आगमन
बता दे की आगमन और निकासी के रास्ते रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग के साथ जल्द ही बदल जाएंगे. यात्रियों व आमजन का आगमन रेलवे स्टेशन पर वीआईपी गेट से होगा। रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर बनकर तैयार हो गए हैं. जल्द ही बुकिंग काउंटर को शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं यात्रियों के निकासी के लिए लोको आयुर्वेदिक की ओर से रास्ता बनाया जा रहा है. यह रास्ता एस लेटर के पास से गुजरेगा.
एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स
जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ऊपरी मंजिल के अतिरिक्त चार मंजिला होंगे। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर प्रमुख कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉउन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय और अन्य कार्यालय होंगे। अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की दुकानें और स्थानीय उत्पादों की दुकानें लगाने की सुझाव दी गई है।
भव्य और बड़ा रेलवे स्टेशन
जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा करीब 138 साल पुरानी इमारत को भव्य और बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। नई इमारत की लागत लगभग 474.52 करोड़ रुपए होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिलें होंगी। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं और एयरपोर्ट की फीलिंग मिलेगी। साथ ही, छह एस्केलेटर्स और तीस दो लिफ्ट्स होंगे।