Rajasthan News: उदयपुर में को मिला 2 लेन एलिवेटेड सड़क मार्ग, 210 करोड़ रुपए होंगे खर्च
Rajasthan News :राजस्थान सरकार द्वारा उदयपुर में सिटी स्टेशन से लेकर कलेक्टर हाउस तक जाने वाली प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को हरी झंडी दे दी गई है। इसके अलावा मौके पर मेवाड़ बागड़ के लिए भी कई अन्य घोषणाएं की है।

Udaipur News : राजस्थान सरकार ने उदयपुर में सिटी स्टेशन से लेकर कलेक्टर हाउस तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को हरी झंडी दे दि है। इसके अलावा राज्य सरकार ने 210 करोड रुपए खर्च करने की घोषणा की है। यह घोषणा करने के बाद विधायक ताराचंद जैन, महापौर रविंद्र श्रीमाली, निर्माण समिति के अध्यक्ष अशीष कोठारी, दाल तथा चावल व्यापार संघ की अध्यक्ष राजकुमार चित्तौड़ा समेत कई अनेक को जनप्रतिनिधियों व संगठनों ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
नई डीपीआर तैयार करवाई गई और हाईकोर्ट में मजबूती के साथ रखा पक्ष
प्रदेश के उदयपुर शहर में सिटी स्टेशन को कलेक्टर के बंगले तक जोड़ने वाली प्रस्तावित एलीवेटर रोड को लेकर पिछले कई सालों से प्लान बनने के साथ डीपीआर तैयार की जा रही है, परंतु वह मूर्त रूप नहीं ले पाई, हालांकि इस बार राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, विधायक ताराचंद जैन, और महापौर गोविंद सिंह टांक ने कठिन परिश्रम करते हुए फाइल को आगे बढ़ाकर नई डीपी यार तैयार करवाई और हाई कोर्ट में मजबूती के साथ पक्ष रखा।
जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को जगाया
हाई कोर्ट से मंजूरी मिल जाने के बाद धन प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार को अवगत करवाया। सरकार ने बजट घोषणा के अंतर्गत एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 210 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की। इस टू लाइन रोड को दोनों तरफ 12 मीटर चौड़ा तथा 2.65 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा
विधायक तथा अधिकारियों ने अभिनंदन जताया
जिले में एलिवेटेड रोड के लिए 210 करोड रुपए खर्च करने की घोषणा पर उदयपुर के भाजपा नेताओं ने आभार जताया है। शहर के विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद मन्नालाल रावत, महाप्रबंधक जीएस टांक, सहरिया जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, प्रदेश संयोजक प्रमोद सांभर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल इत्यादि जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
यह बड़ी घोषणाएं भी की गई
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सलूंबर जिले की जयसमंद उप तहसील को तहसील में बदलने के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था के विस्तार की दृष्टि से राजसमंद जिले के ताल देवगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक केंद्र में बदल दिया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रदेश में एक हजार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा धनराशि अनेकों सड़कों के निर्माण तथा मरमत कार्य करवाने की घोषणा करते हुए उदयपुर में एलिवेटेड रोड के अलावा मेवाड़ बगड़ इलाके के लिए भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा में 84 विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 24 करोड़, प्रतापगढ़ जिले में पिंपलखूंट से लेकर केलामेला मारे की चौड़ाई के लिए 18 करोड़, धरियावाद में अनेक को सड़कों का निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़, राजसमंद जिले के संमोल से आत्मा तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए तीन करोड़ रुपए खर्च की घोषणा की है।