राजस्थान के इस जिले में बनाया जाएगा नया बस स्टैंड, ई बसों का होगा संचालन

Kota News : राजस्थान के जिले कोटा में सीटी ट्रांसपोर्ट के लिए शहर में 30 ई-बसों के सुचारू संचालन के लिए मॉडर्न शेल्टर और चार्जिंग स्टेशन के लिए सुभाष नगर, कर्णेश्वर योजना में 12970 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। इसके साथ ही 10 जुलाई को विधानसभा में पेश बजट में जिले से जुड़ी 4 अन्य घोषणाओं के लिए भी भूमि तय की गई थी, रविवार को आवंटन पत्र सौंपे गए और 8 घोषणाओं के लिए भूमि तय की गई। जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बैठक की।
इसमें प्रभारी सचिव टी. रविकांत, कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी, सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन, ग्रामीण एसपी करण शर्मा, एडीएम मुकेश चौधरी व सिटी कृष्णा शुक्ला, डीएसओ पुष्पा हरवानी, दोनों नगर निगमों के आयुक्त अनुराग भार्गव व सरिता, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना, डीईओ केके शर्मा, सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस परिसर में पौधारोपण किया।
सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बताया की आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड के लिए कोटा में तीन स्थानों पर संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी स्थान तय नहीं हुआ है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपात्र लोगों को जमीन बांटी, इन पट्टों की जांच होगी। भामाशाह कृषि उपज मंडी का विस्तार किया जाना है, इससे हाड़ौती सहित मध्यप्रदेश के किसानों को फायदा होगा। कृषि आधारित उद्योग भी लग सकेंगे।
विस्तार के बाद मंडी को नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा तो शहर में भारी ट्रैफिक नहीं रहेगा। मथुराधीश मंदिर के सौंदर्यीकरण व आधारभूत संरचना कार्य से कोटा धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बनकर उभरेगा। गंगायचा में दीवार की डीपीआर इसी माह बनेगी: जल संसाधन विभाग की हरिश्चंद्र सागर परियोजना सांगोद में शेष 30 करोड़ रुपए की मुख्य नहर की वितरिका व माइनरों का जीर्णोद्धार कार्य, बाढ़ के पानी को बचाने के लिए चंबल नदी के दाहिनी ओर लाडपुर का गांव गंगायचा (रंगपुर)। सुरक्षा दीवार के लिए 31 जुलाई से पहले डीपीआर तैयार करने, 5 सितंबर तक टेंडर जारी करने और 31 अक्टूबर तक कार्यादेश जारी करने का लक्ष्य है।
पुराने एयरपोर्ट की जमीन का बेहतर उपयोग हो
प्रभारी मंत्री डीसी ने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास व उद्घाटन इसी कार्यकाल में होगा। पुराने एयरपोर्ट की जमीन के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका बेहतर उपयोग करने का प्रयास किया जाएगा। रिवर फ्रंट के दूसरे चरण के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि शहर हित में योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। मुकंदरा में बाघ लाने के संबंध में उन्होंने कहा कि बाघ जल्द ही लाए जाएंगे। इसे वापस निगम बनाने पर कहा कि जनभावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। दक्षिण नगर निगम में मेयर व नेता प्रतिपक्ष एक ही पार्टी से होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को देखा जाएगा।
जिले के लिए इन 5 घोषणाओं के लिए भी भूमि आवंटन पत्र सौंपे
लाडपुरा के अर्जुनपुरा के पास 33/11 केवी जीएसएस के लिए। उत्तरी बाईपास के पास 33/11 केवी जीएसएस के लिए। मांडलिया लाडपुरा में पशु चिकित्सालय के लिए। रामगंजमंडी में महिला पुलिस थाने के लिए।
इन 8 के लिए भूमि चिन्हित
दीगोद व चेचट में कॉलज के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। संभाग मुख्यालय पर खेल महाविद्यालय तथा लोकप्रिय खेलों के लिए खेल अकादमी। वृद्ध व असहाय व्यक्तियों के लिए नशा मुक्ति केन्द्र। 25 करोड़ रुपए से बनने वाले पशु आहार प्लांट के लिए 50-50 की क्षमता वाला स्वयंसिद्ध आश्रम। पत्थर मंडी के लिए विभाग से स्थान चयन। लेकिन आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।