राजस्थान सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी, JEE-NEET की कोचिंग मुफ्त मिलेगी
Rajasthan News : राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार युवाओं के हित के लिए लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रही है। इसके तहत सरकार 10वीं के मेधावी छात्रों को NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग देगी। हर छात्र पर 2 लाख रुपये खर्च होंगे, ये देश की पहली ऐसी योजना है।

Rajasthan News : राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार युवाओं के हित के लिए लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रही है। युवाओं को रोज़गार और अच्छे करियर बनाने के लिए ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में भजनलाल सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उन एक हजार होनहार छात्रों को फ्री JEE और NEET कोचिंग देने की घोषणा की है, जिन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए हैं। इस योजना के तहत राजस्थान स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार स्टूडेंट्स को सीधा लाभ दिया जाएगा।
देश की पहली ऐसी योजना
इस योजना के माध्यम से सरकार प्रति छात्र सालाना 2 लाख रुपए खर्च करेगी। जल्द ही योजना का नाम तय कर लिया जाएगा। अब केवल वित्त विभाग की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। पूरे देश में इस तरह योजना को राज्य स्तर पर लागू करने वाला राजस्थान संभवत पहला राज्य बनेगा। इस प्रस्ताव के तहत राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल में शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार स्टूडेंट्स को सीधा लाभ दिया जाएगा।
नामी कोचिंग में कर सकेंगे तैयारी
योजना के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों से आवेदन लेकर इसकी डिटेल सूची बनाकर शिक्षा निदेशालय को भेजेंगे। चयनित होने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग के सहयोग से राजस्थान के नामी कोचिंग इंस्टीट्यूट में तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए कोटा और सीकर के नामी कोचिंग इंस्टीट्यूट से प्रस्ताव लिए गए हैं। जयपुर में ये स्टूडेंटस जेईई और नीट की तैयारी कर सकेंगे। कोचिंग का खर्च सरकार वहन करेगी।
इसके लिए प्रति छात्र 2 लाख रुपए सालाना बजट रखा गया है। नामी कोचिंग में पढ़ाने के लिए राज्य भर से चयनित स्टूडेंट्स को सरकार जयपुर में रहने और खाने की भी सुविधा देगी।
जयपुर में ही स्कूल में भी कर सकेंगे पढ़ाई
योजना के तहत चयनित स्टूडेंट्स को 11वीं कक्षा में जयपुर के ही पॉपुलर स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स जयपुर में रहकर ही आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स को सरकार कम्प्यूटर एजुकेशन भी फ्री देगी। इसके लिए पहले से चली आ रही शिक्षा विभाग की नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना के तहत लाभ मिलेगा।
लैपटॉप संबधित स्कूल से मिली अनुशंसा और मेरिट लिस्ट के अनुसार वितरित किए जाएंगे। लैपटॉप स्कीम में आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।
जल्द ही स्कूल,आवास और कोचिंग का चयन
आगामी सत्र से इस योजना को व्यापक प्रचार प्रसार के साथ शुरू किया जाएगा। बच्चों का सिलेक्शन ऐसे महात्मा गांधी अंग्रेजी और गवर्नमेंट स्कूलों से किया जाएगा, जहां नामांकन कम है।
प्रदेश भर से चयनित होने वाले स्टूडेंट्स को इन स्कूलों में प्रवेश देकर नामांकन बढ़ाया जा सकेगा। योजना समय से शुरू हो सके इसके लिए फेमस कोचिंग इंस्टीट्यूट से भी बात की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से भी एक ऐसी ही योजना पहले से चल रही है। उस योजना में पूरे देश से 3500 स्टूडेंट्स चयनित किए जाते हैं। हालांकि, वह योजना केवल सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए ही है।