home page

राजस्थान बिजली विभाग ने छूट की बंद, अब 61 पैसे प्रति यूनिट लगेगा फ्यूल सरचार्ज

राजस्थान के 15 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर। बिजली विभाग अब 200 यूनिट से अधिक खर्च करने वाली उपभोक्ताओं से 61 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज वसूलेगा।डिस्कॉम कंपनी ने 200 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट को भी बंद कर दिया है। इसके तहत 15 लाख उपभोक्ता आते हैं जिनमें से 8 लाख  ने रजिस्टर्ड किया हुआ है।
 | 
राजस्थान बिजली विभाग ने छूट की बंद, अब 61 पैसे प्रति यूनिट लगेगा फ्यूल सरचार्ज

Rajasthan News : राजस्थान के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। बिजली विभाग जुलाई महीने से बिल के साथ फ्यूल सरचार्ज भी लगाने वाला है। बता दें कि बिजली विभाग द्वारा जून महीने में 54 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाने का आदेश जारी किया गया था।

डिस्कॉम कंपनी ने 200 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट को भी बंद कर दिया है। इसके तहत 15 लाख उपभोक्ता आते हैं जिनमें से 8 लाख  ने रजिस्टर्ड किया हुआ है। इन उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज जोड़कर बिजली बिल भेजा गया है। 

61 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज 

बता दे कि 200 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वाले ग्राहकों के लिए छूट जारी है। बिल पर सरचार्ज के लिए 61 पैसे प्रति यूनिट की गणना की गई है। इस सरचार्ज के शुरू होने के बाद अनुमान अनुसार मासिक बिल में 100 से ₹900 तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। प्रदेश के कुल बिजली ग्राहकों में से 15 लाख ग्राहक 200 से अधिक यूनिट बिजली खपत करते हैं। राज्य में एक पॉइंट 14 करोड़ ऐसे उपभोक्ता है जो 200 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं। 

बता दे कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अगस्त महीने में बिजली का फ्यूल सरचार्ज हटा दिया था। बजट में इस राशि का प्रावधान घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मार्च 2024 तक बिलिंग किया गया था। बिजली विभाग ने ऊर्जा विभाग से इस बारे में जानकारी भी मांगी थी। इसके बाद अब फ्यूल सरचार्ज वसूली शुरू की गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस फैसले पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार का आमजन विरोधी एक और फरमान है। 

Latest News

Featured

You May Like