home page

उत्तर प्रदेश के इन हिस्सों में गिरेगी बारिश की बौछारें, बादल आवाजाही से गिरेगा तापमान

उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के चलते मौसम बदलेगा. कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
 | 
उत्तर प्रदेश के इन हिस्सों में आज गिरेगी बारिश की बौछारें, बादल आवाजाही से गिरेगा तापमान

UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी का कहर जनता पिछले 60 दिनों से झेल रही है. गर्मी के कारण कई जगहों पर मौत होने के मामले भी सामने आए. प्रदेश में जनता ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी और बेसहारा जानवरों समेत सभी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. परंतु अब पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में हल्की गिरावट के बाद लोगों को कुछ फायदा मिला है. पूर्वी हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही बादलों की आवाजाही बनी रहेगी जिससे 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी. इन गतिविधियों के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी.

मानसून अपडेट 

लखनऊ मौसम के अंदर के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, मानसून ने अभी तक बिहार और झारखंड में दस्तक नहीं दी है. इन दोनों राज्यों में अगले दो से तीन दिनों के अंदर मानसून की एंट्री हो जाएगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा. मानसून की गति धीमी होने के कारण उत्तर प्रदेश में 23 जून से लेकर 26 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है.

हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम में बदलाव होने के कारण आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में बादल छाए रहने तेज हवाओं से मानसून जैसा मौसम बना रहेगा. कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. बादलों का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन कई स्थानों पर हीट वेव का रेड अलर्ट भी जारी रहेगा.

तीन दिनों तक हीट वेव

प्रदेश के कई जिलों में रात्रि का तापमान भी गर्म रहने के कारण लोग चैन की नींद नहीं ले पा रही है. दिन का तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है. वही बस्ती, फतेहगढ़, गाजीपुर, फुरसतगंज, मथुरा, अयोध्या, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बहराइच, बलिया चुर्क, गोरखपुर, आगरा, झांसी, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर शहर, हरदोई, बाराबंकी और राजधानी लखनऊ में तीन दिनों तक हीट वेव का कहर जारी रहेगा.

Latest News

Featured

You May Like