home page

Senior Citizen को रेलवे बिना मांगे देता है यह सुविधा, इस तरह उठाएं किराए का लाभ

Senior Citizen: रेलवे अपने यात्रियों को सबसे अच्छी सेवा देने के लिए निरंतर प्रयास करता है। इस कड़ी में वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में स्थिर लोअर बर्थ की सुविधा मिलती है। रेलवे इसके लिए अलग-अलग नियम बनाता है। 45 साल से अधिक उम्र की महिला यात्रियों को बिना लोअर बर्थ से अलग किए ही लोअर बर्थ सीट मिल जाएगी।
 | 
Railways provides this facility to senior citizens without asking, avail the fare in this way

The Chopal - रेल मंत्रालय ट्रेनों में यात्रियों को कई सुविधाएं देता है। रेलवे महानगरों को खास ध्यान देता है। अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं और ट्रेन से बाहर जा रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे यात्रियों को बेहतर ट्रैवल अनुभव देने के लिए कई उपाय करता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बहुत कुछ बताया है।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बनाए जायेंगे 3 नए ग्रीन एक्सप्रेस वे, 75 हजार करोड़ होंगे खर्च

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सीनियर सिटीजंस को ट्रेन में कंफर्म लोअर बर्थ की सुविधा मिल रही है। रेलवे इसके लिए अलग-अलग नियम बनाता है। 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बिना लोअर बर्थ से अलग किए ही लोअर बर्थ सीट मिल जाएगी।

गर्भवती महिलाओं को रेलवे का तोहफा-

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटीजंस में 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को स्लीपर कैटेगरी में 6 लोअर बर्थ रिजर्व रखी गई हैं। इसके साथ ही 3 एसी में हर कोच में चार से पांच लोअर बर्थ, 2 AC में हर कोच में तीन से चार लोअर बर्थ तय की गई हैं। इतना ही नहीं ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से भी सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजन और महिलाओं जिन्हें सिस्टम में अपर बर्थ दे दी गई है। ऐसी स्थिति में अगर ट्रेन में कोई लोअर बर्थ खाली हो, तो पहले उन्हें सीट देने का नियम बनाया गया है।

सीनियर सिटीजन को मिलती थी कितनी छूट?

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे की ओर से 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरूषों को किराए में 40 फीसदी छूट मिलती थी। सी तरह महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 फीसदी की छूट दी जाती थी। ये छूट मेल/एक्सप्रेस/ राजधानी/शताब्दी/दुरंतो समूह की ट्रेनों में सभी वर्गो के लिए दी जाती थी।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को चीरता हुआ निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे, 111 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण 

Latest News

Featured

You May Like